पॉलिटिकलहेडलाइन

नगर पंचायत अध्यक्ष निलंबित : कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधि को लेकर लिया एक्शन…. प्राथमिक सदस्यता से की छुट्टी

बालोद 27 दिसंबर 2022। कांग्रेस ने नगर पंचायत गुरुर की अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। नगर पंचायत गुरूर अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू पर पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के आरोप में ये गाज गिरी है। पीसीसी चीफ के निर्देश के बाद प्रभारी संगठन महामंत्री अमरजीत चावला ने टिकेश्वरी साहू को निलंबित करने का आदेश दिया है। पार्टी विरोधी गतिविधि कार्य करने के आरोप में उन्हं प्राथमिक सदस्यता से निंलबित किया गयाहै। इससे पहले शिकायत के बाद पार्टी ने अपने स्तर से जांच करायी थी। शिकायत की जाँच के बाद पार्टी के द्वारा कार्यवाही की गईं है।

गुरुर में शुरु से रहा है राजनीतिक विवाद

गुरूर नगर पंचायत के एक तिहाई से ज्यादा पार्षदों ने 9 फरवरी 2022 को कलेक्टर को पत्र लिखकर नगर पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वर साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए बैठक बुलाने की मांग की थी। जिस पर कलेक्टर ने जांच समिति बनाई और लगाए गए आरोपों की जांच के निर्देश दिए थे। शुरुआत से ही गुरूर नगर पंचायत में राजनीति हावी रही। तथाकथित नेताओं का नेतृत्व भी कमजोर रहा। यहां तक भाजपा के पार्षदों की संख्या अधिक होने के बाद भी वहां पर कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी टिकेश्वरी साहू ने अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया था।

Back to top button