मनोरंजन

नोरा फतेही ने पीएम मोदी को कहा शुक्रिया, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल…

नोरा फतेही 11 सितम्बर 2023|मोरक्को मूल की एक्ट्रेस नोरा फतेही ने देश में आए विनाशकारी भूकंप के बाद मोरक्को के प्रति हार्दिक संवेदना और समर्थन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। मोरक्को में 6.8 तीव्रता से भूकंप आया, जिसने चारों और तबाही मचा दी। रबात और कैसाब्लांका समेत मोरक्को के कई शहरों में महसूस किए गए भूकंप से अब तक 2000 लोगों की मौत की खबर है। 

पीएम मोदी ने किया ट्वीट 

एकजुटता का भावपूर्ण प्रदर्शन करते हुए, पीएम मोदी ने भूकंप प्रभावित देश के प्रति अपनी संवेदना और समर्थन बढ़ाया। एक्स (पहले ट्विटर) पर पीएम मोदी ने लिखा, ”मोरक्को में भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हूं, इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं मोरक्को के लोगों के साथ हैं, उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।”

नोरा फतेही ने पीएम मोदी के नाम लिखा ये मैसेज

अभिनेत्री नोरा फतेही ने पीएम मोदी के इस ट्वीट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने पीएम के नाम एक नोट भी लिखा है। एक्ट्रेस ने अपने मैसेज में लिखा कि इस बड़े समर्थन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद! आप जागरूकता बढ़ाने और मदद का हाथ बढ़ाने वाले पहले देशों में से एक हैं। मोरक्को के लोग बहुत आभारी हैं! जय हिंद!

मोरक्को में आया 6.8 तीव्रता का भूकंप

बता दें कि मोरक्को में 6.8 तीव्रता से भूकंप आया था, जिसकी वजह से मोरक्को में चारों और तबाही ही तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। वहीं, अगर नोरा फतेही के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस नोरा फतेही पहली बार ‘क्रैक’ नामक एक स्पोर्ट्स-एक्शन फिल्म में विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल के साथ लीड रोल में नजर आने वाली है। साथ ही वो ‘मटका’, ‘डांसिंग डैड’ और कुणाल खेमू की ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में भी नजर आएंगी।

Back to top button