बिग ब्रेकिंग

CG – दो तस्कर गिरफ्तार: भारी भरकम वाहन से कर रहे थे गांजा की तस्कारी… तभी पहुंच गई पुलिस, लाखों के गांजा सहित दो आरोपी अरेस्ट…..

CG – दो तस्कर गिरफ्तार धमतरी 29 फरवरी  2024 जिले के नव पदस्थ एसपी आंजनेय वाष्णेय ने जब से जिले चार्ज लिया उसके बाद से ही जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री सहित अवैध कारोबार पर लगातर कार्रवाई की जा रही है, वहीं अब एसपी के निर्देश पर बोराई थाना प्रभारी सहित टीम ने गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को अरेस्ट किया है।

जानकारी के मुताबिक बोराई थाना इलाके में जांच नाका बैरियर के पास थाना प्रभारी प्रमोद अमलतास सहित टीम जांच कार्रवाई कर रही थी, उसी दौरान उड़ीसा से बोराई की तरफ गांजा परिवहन होने की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हुईं तभी घुटकेल,लिखमा मोड़ के पास सफेद कलर के स्वराज माजदा वाहन क्रमांक CG 05 AA 5351 को संदेह के आधार पर चैकिंग किया गया। जहां ट्राली में हरे कलर के प्लास्टिक बोरी में बंधा मादक पदार्थ गांजा मिला।

जिसको तौलने पर कुल वजन 8 किलो 340 ग्राम गांजा कीमती तकरीबन 1,66,800 रूपए को सील बंद कर माजदा वाहन को कीमती 15 लाख कुल कीमती 16 लाख छैसठ हज़ार आठ सौ रुपए को जप्त कर दोनों आरोपी अजय कुमार पिता रमेश कुमार ध्रुव 24 वर्ष निवासी बलियारा, धमतरी और गंगाराम पिता आशाराम ध्रुव उम्र 45 वर्ष निवासी बलियारा, धमतरी के विरुद्ध धारा 20 ( ख) नारकोटिक एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बोराई प्रमोद अमलतास, एएसआई देवनाथ सिन्हा, फरसराम निषाद, हेड कांस्टेबल वेदराम मरकाम, सौरभ पटेल, आरक्षक प्रमोद गाहड़े का योगदान रहा।

Back to top button