टॉप स्टोरीज़

स्कूल खोलने को लेकर इन जिलों में आदेश हुआ जारी…. 4 प्रतिशत से कम पॉजेटिविटी वाले क्षेत्र में स्कूलों का होगा संचालन…

रायपुर 9 फरवरी 2022। छत्तीसगढ़ में कोरोना से बिगड़े हालात अब सामान्य होने लगे हैं। आज दो जिलों में कलेक्टर ने स्कूलों को खोलने का निर्देश जारी कर दिया । जांजगीर और बालोद में स्कूल को संचालित करने को लेकर कलेक्टर ने दिशा निर्देश दिया है। जांजगीर चांपा के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने जिन विकासखंड में 4 प्रतिशत से कम पॉजेटिविटी रेट है, वहां स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है।

कलेक्टर के इस आंदेश के बाद जिले के सक्ती, बलौदा, बाम्हणीडीह, पामगढ़, नावागढ़ और डभरा में स्कूलों को कल से संचालित करने का निर्देश दिया है। वहीं बालोद जिले में भी स्कूलों को खोलने को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।

Back to top button