ब्यूरोक्रेट्स

IPS NEWS : अजय यादव ने लिया रायपुर IG का चार्ज… आरिफ बैठेंगे IG दफ्तर में तो अजय यादव का ऑफिस होगा सिविल लाइंस.. सेटअप का भी होगा बंटवारा

रायपुर 22 नवंबर 2022। रायपुर आईजी अजय यादव ने चार्ज संभाल लिया है। आज दोपहर अजय यादव ने C4 कार्यालय में रायपुर आईजी की कमान संभाली। पिछले दिनों सीनियर IPS अफसरों का राज्य सरकार ने तबादला किया था, जिसमें सरगुजा आईजी अजय यादव का रायपुर IG के तौर पर तबादला हुआ था। हालांकि इस बार रायपुर आईजी और रायपुर रेंज आईजी दोनों अलग-अलग बनाये गये हैं। लिहाजा दोनों आईजी का कार्यक्षेत्र में अलग-अलग होगा और दफ्तर का पता भी अलग-अलग होगा।

रायपुर आईजी अजय यांदव जहां सिविल लाइंस थाना परिसर स्थित C4 पता होगा, तो वहीं रायपुर रेंज के नये आईजी आरिफ शेख शंकर नगर स्थित आईजी कार्यालय में बैठेंगे। आज दोपहर अजय यादव को बद्रीनारायण मीणा ने चार्ज सौंपा। बीएन मीणा अभी तक रायपुर और दुर्ग दोनों आईजी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

अजय यादव रायपुर आईजी के साथ-साथ इंटेलिजेंस की भी जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि आरिफ शेख धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार और महासमुंद की कमान संभालेंगे। जानकारी ये आ रही है कि रेंज आफिस का सेटअप का भी बंटवारा किया जायेगा।

Back to top button