शिक्षक/कर्मचारीहेडलाइन

शिक्षक मोर्चा को मिल रहा विधायकों को समर्थन… विरेंद्र दुबे के ज्ञापन पर विकास उपाध्याय ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

रायपुर 16 फरवरी 2023। शिक्षक मोर्चा के समर्थन में अब विधायक भी आते दिख रहे हैं। प्रदेश के आधा दर्जन विधायकों ने शिक्षकों की मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। रायपुर में 15 फरवरी को शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के प्रांतीय संचालक विरेंद्र दुबे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर के तीन कांग्रेस विधायकों को ज्ञापन सौंपकर मांगों पर ध्यान आकृष्ट कराया था। आज विधायक व संसदीय सचिव ने शिक्षक मोर्चा के समर्थन में मुख्यमंत्री को पत्र लिखाकर मोर्चा की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि प्रदेश के चार शिक्षक संगठन संयुक्त शिक्षक संघ, टीचर्स एसोसिएशन, शालेय शिक्षक संघ और नवीन शिक्षक संघ ने शिक्षकों की अलग-अलग मांगों को लेकर पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा का गठन किया गया है।

14 फरवरी से मोर्चा के चरण बद्ध आंदोलन का आगाज हुआ था। 14 फरवरी को प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था। उसके बाद विधायकों और संसदीय सचिवों को भी प्रदेश भर में ज्ञापन सौंपा गया। आपको बता दें कि ज्ञापन प्रेषित कर एलबी संवर्ग के शिक्षकों को उनके शिक्षाकर्मी/शिक्षक पंचायत के पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन प्रदान करने, 33 वर्ष के पेंशन की अहर्ता को केंद्र के समान 20 वर्ष करने, सहायक शिक्षक के वेतन विसंगति को दूर करने, पुर्व सेवा गणना एवं जन घोषणा पत्र के आधार पर क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने, NPS/OPS के अव्यवहारिक विकल्प फार्म एवं शपथ पत्र पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर इसमें वृद्धि करने का मांग की गयी है।

बुधवरा को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रांतीय संचालक वीरेन्द्र दुबे के नेतृत्व में माननीय विधायको से मिले मिलने वालो में भानुप्रताप डहरिया, योगेश सिंग, बृजेन्द्र तिवारी, अब्दुल आशिफ, जितेंद्र मिश्रा, मनोज मूछावड , दीपक झा शामिल थे।

Back to top button