शिक्षक/कर्मचारी

व्याख्याताओं की सीनियरिटी लिस्ट जारी, सुधार को लेकर DPI ने सभी जेडी और डीईओ को दिया ये निर्देश…

रायपुर 5 मई 2023।  व्याख्याता टी संवर्ग की सीनियरिटी लिस्ट प्रावधिक और अंतिम वरिष्ठता सूची जारी की गयी है। प्रावधिक वरिष्ठता को लेकर डीपीआई ने सभी संयुक्त संचालक और डीईओ को निर्देश दिया है कि वो सूची को कार्यालय में चस्पा करें और सुधार की कुछ गुंजाईश हो तो 30 मई  तक सूची को उपलब्ध करायें। वरिष्ठता सूची को लेकर व्याख्याताओं को निर्देश दिया गया है कि वो सीधे कार्यालय में संपर्क करने के बजाया उचित माध्यम से ही अपनी दावा आपत्ति दर्ज करायें या सुधार के लिए आवेदन दें।

Back to top button