क्राइम

CG video- स्कूल जा रही छात्रा को बस ने मारी टक्कर, चिंताजनक हालत में रायपुर किया गया रेफर, गुस्साई भीड़ ने बीच सड़क में ही चक्काजाम कर बस में की जमकर तोड़फोड़

 

धमतरी 7 फरवरी 2022 । धमतरी में स्कूल जा रही सायकल सवार छात्रा को तेज रफ्तार यात्री बस ने चपेट में लेकर टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छात्रा की नाजूक हालत को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है, वहीं गुस्साई भीड़ ने दो बसों में पथराव कर जमकर तोड़फोड़ करते हुए चक्काजाम कर दिया।

 

पूरा घटनाक्रम अर्जुनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां ग्राम लिमतरा निवासी 11वीं की छात्रा डॉली दास साइकिल से स्कूल जाने के लिए रवाना हुई थी। इस बीच वह संबलपुर नेशनल हाईवे 130 पर पहुंची ही थी कि रायपुर से धमतरी आ रही महेश ट्रेवेल्स की बस ने उसे सामने से टक्कर मार दी। बस के टक्कर मारने के बाद बस ने कुछ दूर तक छात्रा को घसीटा भी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वही बस का आरोपी चालक बस रोकने के बजाये बस वहां से आगे लेकर निकल गया।

इस घटना को देख तत्काल वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में छात्रा को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे डाक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया है। वहीं इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने संबलपुर हाईवे में चक्कजाम शुरू कर दिया। इस घटना से लोगों में गुस्सा इतना बढ़ गया कि आस-पास के लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए और उन्होने दुर्घटना करने वाली बस के पीछे आ रही महेश ट्रेवेल्स की 2 बसों को रोक लिया और उसमें पथराव कर जमकर तोड़फोड़ कर दिया गया।

हादसे के की जानकारी मिलते ही अर्जुनी पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गयी और पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाली बस को भी पकड़ लिया। चक्काजाम करते हुए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। गुस्सायें लोगों का कहना था कि इस इलाके में बार-बार हादसा हो रहा है। बड़ी गाड़ियां चलती है। मगर कोई ध्यान ही नहीं देता।

सड़क दुर्घटना से गुस्साए लोग करीब डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। वहीं जब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और काफी समझाइश देने के बाद लोग रास्ते से हटे। फिर गाड़ियों का आवागमन शुरू हो सका है। फिलहाल छात्रा का इलाज रायपुर में जारी है।

Back to top button