हेडलाइन

ब्रेकिंग : शिक्षिका बर्खास्तगी : शिक्षिका ने पति के साथ मिलकर की थी लाखों की धोखाधड़ी, FIR के बाद थी गायब, शिक्षा विभाग ने पहले ही कर दिया था निलंबित… पढ़िये..

रायपुर 17 फरवरी 2023। शिक्षिका मीना श्रीवास्त्व के खिलाफ बर्खास्तगी की तैयारी हैं। राज्य सरकार ने शासकीय उन्नत अध्ययन शिक्षण संस्थान बिलासपुर की उच्च वर्ग शिक्षिका मीना श्रीवास्तव को साल 2012 से स्कूल से गायब रहने के मामले में 12 मार्च 2021 को ही सस्पेंड कर दिया था। उनके विभाग अब विभाग ने आरोप पत्र दायर किया है। मीना श्रीवास्तव पर आरोप था कि शिक्षिका रहते दिल्ली की हेल्थ केयर कंपनी के नाम पर उन्होंने ठगी की थी। जिस मामले में बिलासपुर के सरकंडा थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज भी की गयी थी। मामला दर्ज 7 जुलाई 2012 को किय गया था, जिसके बाद से वो स्कूल से गायब हो गयी।

इस मामले में उप संचालक संवर्ग के अधिकारी को जांचकर्ता अधिकारी बनाया गया था। जिसमें ये बाताया गया कि शिक्षिका मीना श्रीवास्तव ने अपने पति बीपी खरे के साथ मिलकर ठगी की थी।

Back to top button