Technology

इस फोन का कैमरा मार्केट में बरपा रहा कहर , रात के अंधेरे में भी खींचता है एकदम साफ खूबसूरत फोटो

पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावेई ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए एक नहीं बल्कि चार स्मार्टफोन पेश कर दिया है। कंपनी ने Pura 70 सीरीज से पर्दा उठा दिया है। इस सीरीज के तहत ब्रांड ने चार मॉडल- Pura 70, Pura 70 Pro, Pura 70 Pro+ और Pura 70 Ultra शामिल किया है।

इस फोन का कैमरा मार्केट में बरपा रहा कहर , रात के अंधेरे में भी खींचता है एकदम साफ खूबसूरत फोटो

तो आईये आपको Pura 70 Pro+ और Pura 70 Ultra के बारे में बताते हैं। दोनों हैंडसेट दमदार कैमरा और जबरदस्त स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। कंपनी की तरफ दावा किया गया है कि अल्ट्रा मॉडल का कैमरा 300 किमी/घंटा की स्पीड पर साफ और बहुत ही तेजी से फोटो खींचता है।

Pura 70 Pro+ और Pura 70 Ultra स्मार्टफोन में दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो 5,200 एमएएच की बैटरी, 100W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। Huawei Pura 70 Ultra में 50 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल + 40 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। तो आईये दोनों हैंडसेट के बारे में विस्तार से बताते हैं: –

फोन में मिलता है दमदार कैमरा

Huawei Pura 70 Ultra स्मार्टफोन में फोटो खींचने के लिए 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर + 50 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर + 40 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 16GB रैम और 512GB तक 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Huawei Pura 70 Ultra मोबाइल फोन में 1260 X 2844 रेजोल्यूशन के साथ 6.8 डिस्प्ले दिया गया है।

Read more : बस 7 लाख में यहां मिल रही एसयूवी, जानिये सभी डिटेल

100W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट

Pura 70 Pro+ और Ultra मॉडल में 6.8-इंच OLED LTPO पैनल शामिल किया गया है, जिसमें 1 हर्ट्ज-120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है। Pro+ में पावर बैकअप के लिए 5050 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि Ultra मॉडल में 5,200 एमएएच की बैटरी दी गई है।

दोनों फोन 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन में 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। दोनों फोन हार्मनी ओएस 4.2 पर काम करते हैं। इसके अलावा फोन में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, एक आईआर ब्लास्टर जैसे फीचर्स शामिल किये गए हैं। दोनों फोन वॉटरप्रूफ IP68 रेटिंग के साथ आते हैं।

Huawei Pura 70 Ultra की कीमत

Huawei Pura 70 Ultra को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन के 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 9,999 युआन ( करीब 1.15 लाख रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 10,999 युआन (लगभग 1.30 लाख रुपये) है। कंपनी का ये फोन स्टार ब्लैक, स्टारबर्स्ट व्हाइट, मोचा ब्राउन और चैनसन ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन के साथ आता है।

इस फोन का कैमरा मार्केट में बरपा रहा कहर , रात के अंधेरे में भी खींचता है एकदम साफ खूबसूरत फोटो

Huawei Pura 70 Pura 70 Pro+ की कीमत

कंपनी का ये भी फोन दो वेरिएंट में आता है। इसके 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 7,999 युआन (करीब 95 हजार रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 8,999 युआन (लगभग 1 लाख रुपये) है। कंपनी की तरफ से इस फोन को फैंटम ब्लैक, लाइट वूवेन सिल्वर और स्ट्रिंग व्हाइट जैसे कलर्स के साथ पेश किया गया है। दोनों फोन चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं

Back to top button