बिग ब्रेकिंगब्यूरोक्रेट्स

इस क्रिकेटर के ससुर हैं CBI के नये डायरेक्टर, 7 साल चला था बेटी के साथ अफेयर, लंदन में किया था प्रपोज..

नयी दिल्ली। 1986 बैच के IPS प्रवीण सूद को भारत सरकार ने सीबीआई का नया डायरेक्टर बनाया है। कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद भारतीय क्रिकेटर मयंग अग्रवाल के ससुर हैं। प्रवीण सूद की बेटी के साथ मयंक अग्रवाल ने सात साल के अफेयर के बाद शादी रचाई थी। 25 मई को प्रवीण सूद सीबीआई की कमान संभाल सकते हैं। वह दो साल के लिए सीबीआई के डायरेक्टर रहेंगे।

वर्तमान निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। सूद का जन्म 1964 में हिमाचल प्रदेश में हुआ था। आईआईटी दिल्ली से स्नातक सूद 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। प्रवीण सूद की बेटी अशिता सूद का अफेयर भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल के साथ करीब 7 साल तक चला।

7 साल चला था मयंक का अफेयर

लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद वह शादी के बंधन में बंध गए थे. क्रिकेटर ने आशिता को लंदन में प्रपोज किया था. दोनों ने 4 जून 2018 को शादी की थी. मयंक अग्रवाल इन दिनों आईपीएल 2023 में व्यस्त हैं. उन्होंने 16वें सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं. इस दौरान 9 पारियों में उन्होंने 20.78 की औसत और 114.02 के स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए हैं. वह इस सीजन एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. इस सीजन उनका सर्वाधिक स्कोर 49 रन है. 

आईपीएल में अच्छा नहीं कर पाये हैं मयंक प्रदर्शन

मयंक अग्रवाल ने अपने करियर में अब तक 21 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 36 पारियों में उन्होंने 41.33 की औसत और 53.48 के स्ट्राइक रेट से 1488 रन बनाए हैं. टेस्ट में उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में अब तक 5 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 5 पारियों में उन्होंने 17.20 की औसत और 103.61 के स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए हैं. एकदिवसीय में उन्होंने कोई शतक या अर्धशतक नहीं लगाया है. इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 32 रन है. मयंक का अब तक टी20 इंटरनेशनल डेब्यू नहीं हुआ है.

Back to top button