हेल्थ / लाइफस्टाइल

गर्मियों में एनर्जेटिक फील कराएंगे ये Energy Juice जाने इनके अचूक फायदे

गर्मियों में एनर्जेटिक फील कराएंगे ये Energy Juice

गर्मियों में एनर्जेटिक फील कराएंगे ये Energy Juice जाने इनके अचूक फायदे गर्मियों में आपकी सेहत में सुधार करेंगे ये ऊर्जावान बनाने वाले जूस,आइये आपको बताते है इन सबके बारे में डिटेल में तो बने रहिये अंत तक-

अंगूर का जूस

अंगूर का जूस बनाने के लिए सबसे पहले थोड़े अंगूर को अच्छे से धो लें. उसके बाद ग्राइंडर में अंगूर के साथ चीनी, पुदीना के कुछ पत्ते, काला नमक और थोड़ा पानी मिलाकर एक ग्लास में छन्नी की सहायता से छान लें. इसके बाद बर्फ और ठंडा पानी डालकर अच्छें से मिक्स कर लें. इसमें नींबू डालकर पी सकते हैं.

गर्मियों में एनर्जेटिक फील कराएंगे ये Energy Juice जाने इनके अचूक फायदे

Read Also: Today Gold-Silver Price: सोना खरीददारों के लिए राहत की खबर,जाने कितना सस्ता हुआ गोल्ड

खीरे का जूस

खीरे का जूस बनाने के लिए एक से दो खीरे अच्छी तरह से धो लें. उसके बाद छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर ग्राइंडर में पीस लें. इसमें अदरक के छोटे-छोटे कुछ टुकड़े, काला नमक, नींबू, पुदीना, चीनी और ठंडा पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. इसके बाद छन्नी की मदद से छान लें. इसके बाद इसका गर्मी में लुत्फ उठाएं.

गर्मियों में एनर्जेटिक फील कराएंगे ये Energy Juice जाने इनके अचूक फायदे

आम का रस

कच्चे आम का जूस बनाने के लिए एकदम कच्चे और खट्टे आम लें. उसे छीलकर दस से पंद्रह टुकड़ों में काटकर ग्राइंडर में पीस लें. इसके बाद धनिया पत्ता, पुदीना, काला नमक, चीनी और रोस्टेड जीरा पाउडर डालकर पीस लें. इसके बाद बर्तन में अच्छे से छान लें. बाद में थोड़ा ठंडा पानी और बर्फ मिलाकर पीएं, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी.

गर्मियों में एनर्जेटिक फील कराएंगे ये Energy Juice जाने इनके अचूक फायदे

एलोवेरा जूस

एलोवेरा जूस बनाने के लिए एक बड़े से एलोवेरा के पत्ते को छीलकर उसकी बाहरी परत को निकालकर पानी में धो लें. उसके बाद अदरक, नींबू, थोड़ा काला नमक और स्वादानुसार गुड़ डालकर ग्राइंडर में पीस लें. इसमें चिया सीड्स और ठंडा पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स करके पीएं.

गर्मियों में एनर्जेटिक फील कराएंगे ये Energy Juice जाने इनके अचूक फायदे

तरबूज का जूस

 तरबूज का जूस बनाने के लिए एक तरबूज को काटकर ग्राइंडर में पीस लें. उसमें काला नमक, चीनी (स्वाद अनुसार), पुदीना, बर्फ़ और थोडा सा पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और लुत्फ उठाएं!

Back to top button