वायरल न्यूज़

वैज्ञानिक से कम नहीं है ये हलवाई, 3D प्रिंटर का इस्तेमाल कर बना दी जलेबी!, हलवाई का हाइटेक जुगाड़ देखकर यूजर्स बोले- अब तो जलेबी भी….

वैज्ञानिक से कम नहीं है ये हलवाई, 3D प्रिंटर का इस्तेमाल कर बना दी जलेबी!, हलवाई का हाइटेक जुगाड़ देखकर यूजर्स बोले- अब तो जलेबी भी....

वैज्ञानिक से कम नहीं है ये हलवाई, 3D प्रिंटर का इस्तेमाल कर बना दी जलेबी!, हलवाई का हाइटेक जुगाड़ देखकर यूजर्स बोले- अब तो जलेबी भी…. एक वक्त था जब लोग हलवाई की दुकान पर सुबह-सुबह पहुंच जाते थे और कढ़ाई में बन रही गर्मा-गर्म जलेबी खरीदने के लिए लाइन लगा लेते थे लेकिन अब फूड एक्सपेरिमेंट सोशल मीडिया का नया ट्रेंड बन चुका है। लेकिन कुछ दुकानदार इसे लेकर ‘नेक्स्ट लेवल’ पर पहुंच चुके हैं। इस बार इस ट्रेंड का हिस्सा बनी है भारत की पारंपरिक मिठाई जलेबी। सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हलवाई जलेबी बनाने के लिए 3डी प्रिंटर नोजल का इस्तेमाल कर रहा है।पर वो हलवाई कम और वैज्ञानिक ज्यादा लग रहा है, क्योंकि वो मामूली जलेबी नहीं, बल्कि हाईटेक जलेबी बनाता दिख रहा है.

वैज्ञानिक से कम नहीं है ये हलवाई, 3D प्रिंटर का इस्तेमाल कर बना दी जलेबी!, हलवाई का हाइटेक जुगाड़ देखकर यूजर्स बोले- अब तो जलेबी भी….

Read more: गिरे सोने के दाम, चेक करें 10 ग्राम Gold का रेट और चांदी का भाव

ट्विटर अकाउंट @AryamanBharat पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक हलवाई की दुकान दिखाई गई है. वो और उसके साथ एक शख्स कढ़ाई में जलेबी बना रहे हैं. जलेबी बनाने का तरीका तो वही है, जैसे हमेशा से चला आ रहा है, पर वो उसे कपड़े की पोटली का प्रयोग कर नहीं बना रहे हैं, बल्कि 3डी प्रिंटर का प्रयोग कर जलेबी बना रहे हैं.

आपको बता दें कि 3डी प्रिंटर एक ऐसी मशीन है, जिसके जरिए आप 3डी प्रिंट कर सकते हैं. यानी आपको अगर लकीर खींचनी है, तो उस प्रिंटर में से प्लास्टिक की लाइन निकलेगी, जिसे आप किसी भी सर्फेस पर बना सकते हैं,एक्स पर इसे अभी तक आठ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब छह हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। इंटरनेट यूजर्स को तकनीक और ट्रेडिशन का ये मेलजोल काफी पसंद आ रहा है। वहीं कई लोग इसे बुरा प्रयोग बता रहे हैं।

लोगों के Comment

लोगों ने किए मजेदार कमेंट

 

वैज्ञानिक से कम नहीं है ये हलवाई, 3D प्रिंटर का इस्तेमाल कर बना दी जलेबी!, हलवाई का हाइटेक जुगाड़ देखकर यूजर्स बोले- अब तो जलेबी भी….

Read more:दोस्त ने दोस्त को दिया धोखा,समझी जिसे सहेली वही बन गई ‘सौतेली मां’, हुई प्रेग्नेंट तो…

Viral Video

इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये तो रोबॉटिक जलेबी है. एक ने कहा कि ये अच्छा इंवेशन है, पर उम्मीद है कि कर्माचारियों की सुरक्षा और खाने की स्वच्छता का भी ध्यान रखा जा रहा है. एक ने कहा कि जलेबी कहकर जलेबी की बेइज्जती मत करो, ये तो मेथी सेवइयां लग रही हैं! हाल ही में ये वीडियो अन्य लोगों द्वारा भी काफी शेयर किया जा रहा है.

.

Back to top button