टेक्नोलॉजी बिज़नेस

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों की खैर नहीं…. आपके हर पोस्ट पर अब रहेगी पुलिस-प्रशासन की नजर..

मुंगेली 3 नवम्बर 2022। कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर जिला स्तरीय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति या समुदाय सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्विटर आदि किसी भी माध्यम से जिले में शांति और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करते हैं, तो उन पर सख्त कार्यवाही किया जाए। कलेक्टर श्री देव आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

 बैठक में पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट या टिप्पणी करने और झूठी अफवाह फैलाने से जिले में शांति और कानून व्यवस्था बिगड़ने और समाज में वैमनस्यता बढ़ने की संभावना होती है। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, सभी अनुविभागों के एसडीएम, डीएसपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित थाना प्रभारी उपस्थित थे।

Back to top button