स्पोर्ट्स

रणजी ट्रॉफी मैच में तिलक वर्मा ने खेला शतकीय पारी ,इस सीजन का दूसरा शतक लगाया…

हैदराबाद 20 जनवरी2024|रणजी ट्रॉफी 2024 के जारी सीजन में हैदराबाद टीम की कप्तानी कर रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा के बल्ले से इस सीजन का लगातार दूसरा शतक देखने को मिला है। हैदराबाद की टीम रणजी ट्रॉफी के इस सीजन अपना तीसरा मुकाबला सिक्किम के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में सिक्किम की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 79 रन बनाकर सिमट गई थी। वहीं इसके बाद हैदराबाद की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली जिसमें उन्होंने अपनी दूसरी पारी को 463 रनों के स्कोर पर घोषित किया। इसमें तिलक वर्मा का शानदार शतक भी शामिल है।

हैदराबाद ने 463 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. इस दौरान कप्तान तिलक नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 111 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 103 रन बनाए. तिलक की इस पारी में 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इससे पहले अग्रवाल ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक लगाया था. उन्होंने 125 गेंदों का सामना करते हुए 137 रन बनाए थे. अग्रवाल ने 11 चौके और 5 छक्के लगाए थे. राहुल सिंह की बात करें तो उन्होंने 83 रन बनाए. राहुल की इस पारी में 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.

हैदराबाद के लिए रोहित रायुडू और चंदन साहनी ने भी अर्धशतक लगाया. रोहित ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. चंदन ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. चंदन की इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इस दौरान सिक्किम के लिए अंकुर मलिक ने 18 ओवरों में 87 रन देकर 2 विकेट लिए. सुमित सिंह को भी एक सफलता हाथ लगी. ली यॉन्ग लेप्चा ने भी एक विकेट लिया.

बता दें कि तिलक के घरेलू मैचों के प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली. तिलक ने भारत के लिए 16 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 336 रन बनाए हैं. वे 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. तिलक 4 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. उन्होंने 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 673 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं.

Back to top button