हेडलाइन

अब तक…त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 69% और महाराष्ट्र में सबसे कम 43% हुई वोटिंग

नई दिल्ली 26 अप्रैल 2024  लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रिकॉर्ड मतदान की अपील की है। आज जिन 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें केरल की सभी 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह, असम और बिहार की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन और जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल है। हम आपको चुनाव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों की अपडेट्स देते रहेंगे।

26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं. दोपहर 3 बजे तक असम में 60.32 प्रतिशत, बिहार में 44.24 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 63.92 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 57.76 प्रतिशत, कर्नाटक में 50.93 प्रतिशत, केरल में 51.64 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 46.50 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 43.01 प्रतिशत, मणिपुर में 68.48 प्रतिशत, राजस्थान में 50.27 प्रतिशत, त्रिपुरा में 68.92 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 44.13 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 60.60 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अब तक असम- 46.31%, बिहार- 33.80%, छत्तीसगढ़- 53.09%, जम्मू और कश्मीर- 42.88%, कर्नाटक- 38.23%, केरल- 39.26%, मध्य प्रदेश- 38.96%, महाराष्ट्र- 31.77%, मणिपुर- 54.26%, राजस्थान- 40.39%, त्रिपुरा 54.47%, उत्तर प्रदेश- 35.73% और पश्चिम बंगाल 47.29% वोटिंग हुई है.

Back to top button