शिक्षक/कर्मचारी

वरिष्ठता मामले में भिड़े दो शिक्षक नेता : भूपेद्र बनाफर बोले- ट्रांसफर से आये चंद शिक्षकों की वजह से हमारी सीनियरिटी प्रभावित हुई तो होगा उग्र आंदोलन…..अजय गुप्ता ने किया पलटवार, बोले- बनाफर एक ऐसे प्रांताध्यक्ष हैं जो कभी भी शिक्षक हित में कार्य नहीं किये, ये मौका परस्त नेता है

रायपुर 12 फरवरी 2022। ट्रांसफर की वजह से सीनियरिटी लॉस पर विवाद जारी है। एक तरफ कोर्ट में इस मामले को चुनौती दी गयी है, तो वहीं दूसरी शिक्षक संगठनों में भी टकराव की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच छत्तीसगढ़ सर्वशिक्षक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेद्र सिंह बनाफर का एक पोस्ट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उस पोस्ट को लेकर शिक्षक नेताओं ने कड़ी नाराजगी जतायी है। शिक्षक नेता अजय गुप्ता ने पोस्ट पर नाराजगी जताते हुए लिखा है कि ऐसी शब्दाबली छोटी मानसिकता का परिचायक है।

दरअसल आज एक पोस्ट बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसमें भूपेद्र सिंह बनाफर ने कथित रूप से लिखा था कि चंद ट्रांसफर से आए लोगों के कारण पूरे प्रदेश के लाखों शिक्षक एलबी संवर्ग जो एक ही विकास खंड एक ही जिला मे लगातार अपनी सेवा वर्षों से दे रहे हैं अपने गृह जिले अपने बूढ़े मां बाप पत्नी बच्चे और परिवार को छोड़कर ऐसे शिक्षक एलबी संवर्ग है जो लगभग 40 से 50 हजार हैं अगर इस तरह से लोग बाहर से स्थानांतरण कराकर आएंगे और सीनियारिटी मांगेंगे तो उसी जिले विकासखंड या जनपद में कार्य करने वाले लाखों शिक्षक एलबी संवर्ग का क्या होगा

इस पोस्ट के जवाब में शिक्षक नेता अजय गुप्ता ने कहा है कि

“स्थानांतरित शिक्षकों की ये कभी भी मंशा नहीं रही की पदोनन्ति पर रोक लगे। हम तो यही चाहते है कि हम स्थानांतरित शिक्षकों का भी प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना करते हुय पदोन्नति प्रदान की जाये। लेकिन बनाफर जी एक प्रांताध्यक्ष होकर कैसी बातें कर रहे हैं कि चंद लोग….उन्हें तो सर्वजन हिताय की बात करनी चाहिये। हकीकत तो ये है कि बनाफर जी एक ऐसे प्रांताध्यक्ष हैं जो कभी भी शिक्षक हित में कार्य नहीं किये, ये मौका परस्त नेता है”

इससे पहले भूपेंद्र बनाफर ने व्हाट्सएप ग्रुप में इस बात का आह्वान किया था कि अगर बिना स्थानांतरण के काम करने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कोई भी निर्णय लिया गया, तो वो उग्र आदोंलन करेंगे। उन्होंने ये भी लिखा था कि अगर स्थानांतरित लोगों की वजह से हमारी वरिष्ठता प्रभावित होगी तो वो शासन को कभी माफ नहीं करेंगे।

ये है भूपेद्र बनाफर का पोस्ट

केदार जैन जी और चंद्र देव राय जी से हमारे बहुत अच्छे संबंध रहे हैं निजी तौर पर वह भी नियम को जानते हैं हमारी तरह चंद् ट्रांसफर से आए लोगों के कारण पूरे प्रदेश के लाखों शिक्षक एलबी संवर्ग जो एक ही विकास खंड एक ही जिला मे लगातार अपनी सेवा वर्षों से दे रहे हैं अपने गृह जिले अपने बूढ़े मां बाप पत्नी बच्चे और परिवार को छोड़कर ऐसे शिक्षक एलबी संवर्ग है जो लगभग 40 से 50 हजार हैं अगर इस तरह से लोग बाहर से स्थानांतरण कराकर आएंगे और सीनियारिटी मांगेंगे तो उसी जिले विकासखंड या जनपद में कार्य करने वाले लाखों शिक्षक एलबी संवर्ग का क्या होगा आप दोनों मेरी तरह और सभी पुराने संगठन के अध्यक्ष पदाधिकारी की तरह आप दोनों भी भली-भांति वरिष्ठता के नियम को जानते हैं इसके बाद भी बाहर से आए हुए स्थानांतरण से आए लोग हैं उनका इस तरह से सहयोग करना क्या लाखों लोगों के साथ कुठाराघात नहीं है जो हर तकलीफ के बावजूद भी उसी विकासखंड जिला मैं अपनी सेवा लगातार दे रहे हैं क्या उन्हें इन सभी लोगों के लिए कनिष्ठ बनाना उचित होगा मेरा माननीय सभी लोगों से निवेदन है सभी संघ के अध्यक्षों से सभी नेता एवं मंत्री गण से एवं माननीय मुख्यमंत्री जी से भी निवेदन है कि वह लाखों लोगों की वरिष्ठता का ख्याल रखें एवं चंद लोगों के लिए नियम में किसी भी तरह का बदलाव ना करें छत्तीसगढ़ के समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग जो एक ही जिले विकासखंड मैं लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं उनका आप सबसे निवेदन है मैं भूपेंद्र बनाफर उन लाखों शिक्षाकर्मी संवर्ग भाइयों एवं बहनों के साथ हूं जो नियमानुसार सही हैं अगर इनके साथ कोई अन्याय होता है तो मैं आप सबके साथ वृहद आंदोलन करने हेतु तैयार हूं आप सबसे निवेदन है इस मैसेज को अधिक से अधिक फॉरवर्ड करें उन सभी ग्रुपों में जहां मंत्री विधायक एवं हमारे बड़े बड़े वरिष्ठ नेता सभी जुड़े हो एवं सभी भाई बहन एक शेयर जरूर करें आपका अपना भाई आपका शुभचिंतक
भूपेंद्र सिंह बनाफर
प्रदेश अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ सर्वशिक्षक कल्याण संघ
मो -97704 25105

Back to top button