हेडलाइन

VIDEO – वेतन विसंगति पर ब्रेकिंग न्यूज… विधानसभा में शिक्षा मंत्री व प्रमुख सचिव की फेडरेशन की मुलाकात… मनीष मिश्रा ने बतायी मुलाकात के दौरान की अच्छी खबर…

रायपुर 13 मार्च 2023। वेतन विसंगति के मुद्दे पर राज्य सरकार जल्द ही कुछ बड़ा निर्णय ले सकती है। आज सहायक शिक्षक/सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष मनीष मिश्रा की अगुवाई में विधानसभा में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से मुलाकात की। इस दौरान प्रमोशन और वेतन विसंगति के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान प्रमुख सचिव ने फेडरेशन को आश्वस्त किया कि प्रमोशन के बाद बाकी बचे सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति के बारे में सरकार जरूर विचार करेगी। फिलहाल प्रमोशन की प्रक्रिया की जा रही है।

फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने शिक्षा मंत्री को बताया कि प्रमोशन को लेकर हाईकोर्ट ने अपना निर्णय दे दिया है, जिसके बाद अब प्रमोशन के सारे रास्ते खुल गये हैं। ऐसे में विभाग को प्रमोशन की प्रक्रिया तेज करनी चाहिये। शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग की तरफ से प्रमोशन की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। उन्होंने वेतन विसंगति के मुद्दे पर भी विभाग की तरफ निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि …

हमारी आज शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह और प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से बातचीत हुई। हमने प्रमोशन और वेतन विसंगति के मुद्दे पर विस्तार से बात की। शिक्षा मंत्री ने बहुत ही सकारात्मक तौर पर बातों को सुना और विभाग की तरफ से आश्वासन भी दिया। वहीं प्रमुख सचिव आलोग आलोक शुक्ला ने कहा कि प्रमोशन के बाद बाकी बचे सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति के बारे में सरकार जरूर विचार करेगी। फिलहाल प्रमोशन की प्रक्रिया की जा रही है। हमें उम्मीद है कि वेतन विसंगति के मुद्दे पर सरकार जल्द ही कोई बड़ा फैसला लेगी, वहीं प्रमोशन के मुद्दे पर अब त्वरित कार्रवाई विभाग की तरफ से किया जायेगा।

मनीष मिश्रा, अध्यक्ष, समग्र शिक्षक फेडरेशन

Back to top button