हेडलाइन

VIDEO : आरक्षण पर बोले मुख्यमंत्री…. क्वांटीफायबल डाटा की रिपोर्ट जल्द आयेगी, उसके बाद ही… उधर, भाजपा पर भी साधा निशाना

रायपुर 18 अक्टूबर 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात के लिए रवाना हुए। हेलीपैड पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरक्षण मुद्दे पर भाजपा को जमकर घेरा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा देश से ही आरक्षण खत्म करना चाह रही है। जिस तरह से लगातार निजीकरण की तरफ केंद्र सरकार का फोकस है, उसके बाद नौकरी ही नहीं बचेगा, तो फिर आरक्षण का सवाल ही कहां उठता। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार हर कुछ बेचने पर उतारू है, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, सार्वजनिक उपक्रम सभी को बेचा जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ क्वांटीफायबल डाटा कमीशन’ का गठन किया गया है। डाटा का रिपोर्ट आने के बाद राज्य सरकार आरक्षण की दिशा में आगे बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति और जनजाति को आरक्षण जनसंख्या के आधार पर दिया जाना है, लेकिन ईडब्ल्यूएस और अन्य के लिए डाटा की रिपोर्ट आने पर सरकार फैसला लेगी।

Back to top button