हेडलाइन

Video : बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में टेकऑफ से ठीक पहले लगी आग, दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया, बड़ा हादसा टला…

नई दिल्ली 28 अक्टूबर 2022 – दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट में रन-वे पर टेकऑफ के दौरान एकाएक चिंगारी निकलने से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. समय रहते फ़्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर टेकऑफ के तुरंत बाद रोका गया.

एएनआई की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-2131 जो दिल्ली से बैंगलोर के लिए उड़ान भर रही थी, इसमें चिंगारी देखने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर उतार लिया गया. इस घटना में फिलहाल किसी प्रकार के हताहत की सूचना नहीं है.

https://twitter.com/PriyankaaKumarr/status/1586039045075136515?t=yxOf1JAXw-gS2awga-hG_Q&s=08

विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. घटना के वक्त फ्लाइट में सवार प्रियंका कुमार नाम की महिला ने विमान में आग लगने का वीडियो साझा किया है. वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि वीडियो तो टेक ऑफ का लेने की इच्छा थी. पर देखिए ये क्या हो गया.”

बता दें कि इससे पहले इसी साल 19 जून को पटना से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट के विमान में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद आग लग गई थी. इसके बाद उसे कुछ ही मिनट बाद आपात स्थिति में पटना हवाई अड्डे पर उतारा गया. 

Back to top button