ब्यूरोक्रेट्स

VIDEO : 10 हजार फीट ऊपर IAF गजानंद यादव ने लहराया G20 का परचम,आकाश में दिखा एक अलग नज़ारा

नई सिल्ली 8 सितंबर 2023 G20 सम्मलेन को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. चाहे बात दिल्ली को सजाने की हो या फिर विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के साथ-साथ आयोजन स्थल के आसपास सुरक्षा को चाक-चौबंद करने की. दिल्ली पूरी तरह से आयोजन के लिए तैयार है. देशभर में G20 सम्मलेन को लेकर काफी चर्चा हो रही है.

खास मौके पर एयरफोर्स स्टेशन मड आइलैंड (Madh Island) पर तैनात विंग कमांडर गजानंद यादव ने साफ आसमान के नीचे G20 शिखर सम्मेलन का जश्न मनाया। एयरफोर्स स्टेशन फलोदी में G20 के झंडे पर उन्होंने 10,000 फीट की ऊंचाई से स्काईडाइव किया। विंग कमांडर गजानंद यादव (Wing Commander Gajanand Yadav) एक स्काइडाइविंग कोच और भारतीय वायु सेना (Indian Airforce) की आकाशगंगा टीम के सदस्य हैं। गजानंद यादव ने अपने करियर में जमीन से आसमान तक 2900 से ज्यादा छलांग लगाई है।

Back to top button