हेडलाइन

शनिवार को भी विधानसभा : विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, शनिवार को भी होगी सदन में चर्चा, सिर्फ राज्यपाल के अभिभाषण पर…

रायपुर 3 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कल भी जारी होगा। हालांकि सदन में कल प्रश्नकाल नहीं होगा, राज्यपाल के अभिभाषण पर सीधे चर्चा होगी। मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष का संबोधन भी कल होगा। इससे पहले आज ही विधानसभा की कार्यवाही में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा पूरी होनी थी, लेकिन कार्यवाही स्थगित हो गयी, जिसके बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी है। छत्तीसगढ़ के 23 साल के इतिहास में पहली बार छत्तीसगढ़ की विधानसभा की कार्रवाई शनिवार को भी चलेगी। हालांकि शनिवार को बजट जरूर प्रस्तुत हुए हैं। लेकिन बजट के अलावा कार्रवाई पहली बार शनिवार को कल चलेगी।

राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन पर चर्चा शुरू हुई। चर्चा प्रारंभ होने से पहले आरक्षण का मुद्दा गरमाया। विपक्ष ने कहा- राज्यपाल के हस्ताक्षर के बगैर अभिभाषण में जिक्र करना ठीक नहीं है, सत्तापक्ष ने सदन की परंपराओं का उल्लंघन किया। आरक्षण से संबंधित कंडिका को डिलीट करने के बाद ही चर्चा की मांग विपक्ष ने की। इस पर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा- सदन ने सर्वसम्मति से विधेयक पारित किया है। हमने प्रदेश के युवाओं के हित में आरक्षण संशोधन विधेयक पास किया है, इसलिए राज्यपाल के अभिभाषण में इसका उल्लेख है। हम विपक्ष से अपील करते हैं विधेयक पर हस्ताक्षर कराने में मदद करें।

विपक्ष की आपत्ति के बीच राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई। कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम ने की चर्चा की शुरुआत की। मोहन मरकाम ने कहा कि शपथ लेते ही CM ने 2 घंटे में कर्ज माफ और 2500 में धान खरीदी का निर्णय लिया। यह सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों की चिंता करने वाली सरकार है। किसान और ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सरकार की बड़ी उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार में किसान, मजदूर सभी खुश हैं। हमारी सरकार में किसानों की संख्या 8 लाख बढ़ी है। सरकार ने 107 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का रिकॉर्ड बनाया है।

Back to top button