बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

“EVM मशीन घर तक पहुंचाकर दी जायेगी वोटिंग की सुविधा”, जानिये क्या है इस खबर की सच्चाई

बिलासपुर, 3 अगस्त 2023। सोशल मीडिया में कभी-कभी ऐसी खबरें वायरल हो जाती है, जिसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं होता। ऐसी खबरों की पड़ताल किये बगैर लोग एक-दूसरे को शेयर भी करते हैं। ऐसा ही एक प्रकरण बिलासपुर में सामने आया है। कतिपय मीडिया में ईवीएम मशीन घर तक पहुंचने और वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने का समाचार प्रकाशित हुआ है।

बतौर प्रकाशित समाचार ऐसे दिव्यांग जिन्हें चलने में दिक्कत है और वे बिस्तर से उठ नहीं पाते या मतदान केंद्र तक पहुंचने की स्थिति में नहीं है, उन्हें उनके आवेदन के आधार पर मोबाइल इलेक्शन टीम ईवीएम मशीन लेकर घर तक पहुंचेगी और वोटिंग की सुविधा दी जाएगी। यह समाचार भ्रामक है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस समाचार का खण्डन किया गया है।


जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस संबंध में वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुए जानकारी दी गई है कि दिव्यांग एवं अतिबुजुर्ग आवेदकों के आवेदन के आधार पर उन्हें पोस्टल बैलेट पेपर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Back to top button