टॉप स्टोरीज़

व्हाट्सएप ने लॉन्च किया नया फीचर,अब एक साथ भेज सकेंगे 32 लोगों को

नई दिल्ली 29 जून 2023 व्हाट्सएप ने कॉलिंग का एक नया फीचर शुरू किया है. इस फीचर के तहत विंडोज या डेस्कटॉप का इस्तेमाल करने वाले लोग 32 लोगों के साथ वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे. इससे पहले व्हाट्सएप का डेस्कटॉप ऐप 8 लोगों तक ग्रुप वीडियो कॉल और 32 लोगों तक ऑडियो कॉल को सपोर्ट करता था. हालांकि, अब मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने ग्रुप वीडियो कॉल की सीमा बढ़ा दी है.

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप ने 32 लोगों को एक साथ वीडियो कॉल करने की सुविधा शुरू कर दी है. यह सुविधा वर्तमान में केवल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. उपयोगकर्ताओं को इस सुविधा तक पहुंचने के लिए बीटा अपडेट 2.23.24.1.0 इंस्टॉल करना होगा.


व्हाट्सएप ‘मैसेज पिन ड्यूरेशन’ नाम के एक नए फीचर पर भी काम कर रहा है. व्हाट्सएप पर आने वाला फीचर उपयोगकर्ताओं को उनकी बातचीत के दौरान उनके पिन किए गए मैसेज को एक्टिव रखने की समय सीमा तय करने का ऑपशन देगा.

यह फीचर उपयोगकर्ताओं को एक समय सीमा चुनने की सुविधा देता है, जिसके बाद पिन किया गया मैसेज निर्धारित समय पर अपने आप अनपिन हो जाएगा. यूजर्स किसी चैट को अपनी पसंद के मुताबिक 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन के लिए पिन कर सकेंगे. यह ध्यान देने योग्य है कि उपयोगकर्ताओं को पिन किए गए संदेश को किसी भी समय, चुनी गई अवधि समाप्त होने से पहले भी अनपिन करने की स्वतंत्रता बरकरार रहेगी.

Back to top button