बिग ब्रेकिंग

जब घर पर पहुंचा हाथी: बेटा बुढ़े माता पिता को लेकर पटाव पर छूपे रहे, वनकर्मीयों ने बचाई जान, देखें वीडियो

 

कोरबा 4 अप्रैल  2024
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हाथियों का आतंक जारी है। हाथियों के आतंक ने वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है तो वही लोगों में दहशत का माहौल है। ताजा मामला कोरबा जिले से सामने आया जब एक विशालकाय हाथी एक घर में जा पहुंचा। जिसके चलते वहां मौजूद लोग घंटो तक घर में दुबककर बैठे रहे। वन विभाग की टीम ने आखिरकार वहां मौजूद लोगों को हाथी से सुरक्षित बचाने में कामयाब रही।

 

बीती रात कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत आने वाले परला गांव में अचानक हाथी आने से हड़कंप मच गया, गांव के लोग दहशत में थे। इसी बीच एक घर में सो रहे बुढ़े माता पिता और बेटे के घर हाथी पहुंच गया। हाथी की आहट से वहां मौजूद लोग नींद से जाग गये। लेकिन घर के दरवाजे पर हाथी खड़ा था इसलिए बाहर भागने का कोई रास्ता नहीं बचा था। जिसके चलते घबराये बुढ़े माता पिता को लेकर बेटा घर के पटाव मेें जाकर छुप गया। करीब एक घंटे बाद वन विभाग की टीम ने हाथी को वहां से खदेड़ा और जैसे ही हाथी वहां से निकला उसके बाद वन विभाग की टीम ने बुढ़े माता पिता और बेटे को सुरक्षित घर से बाहर निकालकर वन विभाग की गाड़ी में बिठाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा।

Back to top button