हेडलाइन

…जब अफसरों ने लिपिक से कराया सभाकक्ष का उदघाटन… वजह जानकर आप भी चौंक जायेंगे

“सेवानिवृत हो रहे मुख्य लिपिक के हाथो नवीनीकृत सभाकक्ष का हुआ उद्घाटन”

मुंगेली 2 जुलाई 2022। ऐसा शायद ही कहीं होता हो कि अधिकारी मौजूद हो, और किसी लिपिक के हाथों उदघाटन कराया जाये… लेकिन मुंगेली में ऐसा ही हुआ। वनमण्डल मुंगेली अंतर्गत नवीनीकृत सभाभवन का लोकार्पण अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद लिपिक से कराया गया। मौका था लिपिक के रिटायरमेंट का।

वनमंडलाधिकारी मुंगेली गणेश यू आर स्वयं उपस्थित होकर सेवानिवृत हो रहे वरिष्ठ मुख्या लिपिक एएस पैकरा के हाथो सभाकक्ष का उद्घाटन कराया गया। बता दें कि 1980 से लिपिक के रूप वन विभाग को अपनी सेवा दे रहे पैकरा का 30 जून 2022 सेवानिवृत्ति का अंतिम दिवस था।

उन्होंने लगभग 42 वर्ष तक छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग के लिपिक के रूप में अपनी सेवा दी और ईमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठा से अपने कार्यों का संपादन किया। लिपिक पूरे वनमण्डल मुंगेली परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई और उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर उपवंमंडलाधिकारी मुंगेली एम आर साहू , परिक्षेत्र अधिकारी मुंगेली लासकर सहित सभी फील्ड एवम कार्यालयीन स्टाफ मौजूद रहे।

जिला पंचायत सीईओ के ड्राइवर को भी मिली थी अनूठी विदाई

30 जून को जिला पंचायत CEO दशरथ सिंह राजपूत ने अपने ड्राइवर को रिटायरमेंट पर अनूठी विदाई दी थी। खुद जिला पंचायत सीईओ ड्राइवर बनकर अपने ड्राइवर को घर तक छोड़ने पहुंचे थे। एक अफसर का ये सम्मान देख खुद ड्राइवर संजय सामंत की आंखें डबडबा गयी थी।  ड्राइवर की इस खास विदाई की सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है, तो वहीं जिला पंचायत CEO की दरियादिली की भी जमकर तारीफ हो रही थी

Back to top button