हेल्थ / लाइफस्टाइल

महिलाओ में क्यों होता है सर्वाइकल कैंसर,जाने इसके लक्षण और इलाज

महिलाओ में क्यों होता है सर्वाइकल कैंसर

महिलाओ में क्यों होता है सर्वाइकल कैंसर,जाने इसके लक्षण और इलाज,पिछले कुछ सालों में महिलाओं में कैंसर के मामले काफी बढ़े हैं. यहां तक की काफी कम उम्र में भी महिलाओं को कैंसर जैसी दर्दनाक बीमारी से जूझना पड़ता है. वैसे तो कैंसर के अनेक रूप हैं, लेकिन महिलाओं में ज़्यादातर होने वाला सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह ठीक हो सकता है,आइये आपको बताते है इससे जुडी हर प्रॉब्लम का इलाज तो बने रहिये अंत तक-

महिलाओ में क्यों होता है सर्वाइकल कैंसर,जाने इसके लक्षण और इलाज

Read Also: नई नवेली दुल्हनों के हाथो की शोभा बढ़ाएगा लाल रंग का चूड़ा,देखे लेटेस्ट कलेक्शन

आइये आपको बताये डॉ.आदित्य सिसोदिया की जुबानी

Dr Aditya Sisodiya ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर देश में महिलाओं में सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस कैंसर को पूरी तरह से रोका जा सकता है. लेकिन लक्षण को अनदेखा करना महिलाओं की सबसे बड़ी गलती होती है और इस वजह से बीमारी का पता लास्ट स्टेज में चलता है और यही कारण है कि सर्वाइकल कैंसर से सबसे ज्यादा मौते देश में हो रही हैं.

महिलाओ में क्यों होता है सर्वाइकल कैंसर,जाने इसके लक्षण और इलाज

सर्वाइकल कैंसर के होंगे कुछ ऐसे लक्षण

Dr Aditya Sisodiya ने महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर के लक्षण के बारे में बताया कि यह ज्यादातर 30 से 40 साल की महिलाओं में देखा जाता है. इस कैंसर के लक्षण है, सफेद पानी का आना, मासिक चक्र का अनियमित होना, पेट में अत्यधिक दर्द होना, यूरिन की समस्या होना, यह सभी लक्षण होते हैं. जिन्हें महिलाएं अधिकतर अनदेखा कर देती हैं. इसलिए जब भी कोई ऐसा लक्षण नजर आएं, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए !

महिलाओ में क्यों होता है सर्वाइकल कैंसर,जाने इसके लक्षण और इलाज

वैक्सीनेशन करवाना होता है बेहद जरूरी
Dr Aditya Sisodiya ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव के बारे में भी बताया कि इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है. बस जरूरी है कि समय पर इसका पता चल जाए. इस कैंसर का बचाव बच्चों के जन्म से ही शुरू हो जाता है. इसके लिए वैक्सीन भी तैयार कर ली गई है. जो बच्चे और बच्ची दोनों को लगाई जाती है. बच्चियों को पीरियड शुरू होने के पहले सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवाना जरूरी होता है !

महिलाओ में क्यों होता है सर्वाइकल कैंसर,जाने इसके लक्षण और इलाज

वैक्सीनेशन करवाना जरूरी
Dr Aditya Sisodiya ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव के बारे में भी बताया कि इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है. बस जरूरी है कि समय पर इसका पता चल जाए. इस कैंसर का बचाव बच्चों के जन्म से ही शुरू हो जाता है. इसके लिए वैक्सीन भी तैयार कर ली गई है. जो बच्चे और बच्ची दोनों को लगाई जाती है. बच्चियों को पीरियड शुरू होने के पहले सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवाना जरूरी होता है!

Back to top button