शिक्षक/कर्मचारीहेडलाइन

“प्रमोशन नहीं लूंगा…नहीं लूंगा” मनीष मिश्रा का तीसरी बार हो गया प्रमोशन, फिर कर दिया प्रमोशन से इनकार, बोले, अपनी बातों पर कायम हूं

"प्रमोशन नहीं लूंगा...नहीं लूंगा" मनीष मिश्रा का तीसरी बार हो गया प्रमोशन, फिर कर दिया प्रमोशन से इनकार, बोले, अपनी बातों पर कायम हूं

“प्रमोशन नहीं लूंगा…नहीं लूंगा” मनीष मिश्रा का तीसरी बार हो गया प्रमोशन, फिर कर दिया प्रमोशन से इनकार, बोले, अपनी बातों पर कायम हूं

रायपुर 7 मार्च 2024। मनीष मिश्रा का तीसरी बार प्रमोशन हो गया है। अक्टूबर 2022 में प्रधान पाठक के पद पर, 2024 में UDT के पद पर और अब प्रधान पाठक के पद पर एक बार फिर से पदोन्नति सूची में मनीष मिश्रा का नाम आया है। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में जारी सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक की पदोन्नति लिस्ट में मनीष मिश्रा का चौथे नंबर पर नाम है। लेकिन सहायक शिक्षक समग्र  शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने एक बार फिर से कहा है कि वो अपनी बातों पर अड़े हैं, कि जब तक सभी सहायक शिक्षकों को लाभ नहीं मिलेगा, वो प्रमोशन नहीं लेंगे।

महंगाई भत्ता बढ़ा: होली को पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मोदी सरकार ने 4%महंगाई भत्ता बढ़ाने का किया ऐलान

मनीष मिश्रा अभी प्राथमिक शाला पिनकापार में पदस्थ हैं। आपको बता दें कि सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने पहले से ही ये घोषणा कर रखी है कि जब तक सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर नहीं होगी, तब तक वो अपना प्रमोशन नहीं लेंगे।इससे पहले मनीष मिश्रा का प्रमोशन साल 2022 में प्रधान पाठक के पद पर भी हुआ था।

उस वक्त उन्हें प्रमोशन के उपरांत प्राथमिक शाला पिनकापार अंबागढ़ चौकी से प्राथमिक शाला चानदरगाव मोहला में प्रधान पाठक पद पर पोस्टिंग की गई थी। लेकिन, उन्होंने उस वक्त भी डीईओ को अपना असहमति पत्र सौंप दिया था और प्रमोशन लेने से इंकार कर दिया था। उसके बाद इसी साल यूडीटी का प्रमोशन आदेश जारी हुई, जिसमें मनीष मिश्रा का प्रमोशन प्राथमिक शाला पिनकापार से माध्यमिक शाला औंधी में हुआ, लेकिन उन्होंने उस आदेश पर भी असहमति जता दी। मनीष मिश्रा ने बताया कि ..

“प्रमोशन नहीं लूंगा…नहीं लूंगा” मनीष मिश्रा का तीसरी बार हो गया प्रमोशन, फिर कर दिया प्रमोशन से इनकार, बोले, अपनी बातों पर कायम हूं

तीन बार क्या तीस बार भी होगा, तो भी अपने वादों पर कायम हूं, मैंने शपथ ली है, उस शपथ पर आज भी कायम हूं, जब तक सभी सहायक शिक्षक की हक की लड़ाई नहीं जीत लूंगा, तब तक खुद प्रमोशन नहीं लूंगा। मुझे पता है कि हर बार प्रमोशन से इनकार पर मुझे आर्थिक नुकसान हो रहा है, मैं अपने ही स्कूल में जूनियर हो गया है, पर अपने साथियों को उनका हक जब तक दिला नहीं दूंगा, तब तक मुझे कुछ भी मंजूर नहीं है, काउंसिलिंग के दिन मैं अपना प्रमोशन से असहमति पत्र सौंप दूंगा”

 

“प्रमोशन नहीं लूंगा…नहीं लूंगा” मनीष मिश्रा का तीसरी बार हो गया प्रमोशन, फिर कर दिया प्रमोशन से इनकार, बोले, अपनी बातों पर कायम हूं

 

कंटाप लुक और टनाटन फीचर्स वाली Yamaha R15 बाइक के सामने KTM के छूटे पसीने

 

Back to top button