ब्यूरोक्रेट्स

विश्व रक्तदाता दिवस 14 को….स्वास्थ्य विभाग करेगा रक्तदान के मिसाल बने 40 लोगों व 40 संस्थाओं का सम्मान….संचालक नीरज बंसोड की अपील- “सभी स्वस्थ्य लोग जरूर करें रक्तदान”

रायपुर 13 जून 2022। 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से राज्य में नियमित रूप से रक्तदान करने वाले व्यक्ति को सम्मान किया जायेगा। संचालक स्वास्थ्य सह परियोजना संचालक नीरज बंसोड के मुताबिक राज्य में हर साल 2 लाख 50 हजार यूनिट की आवश्यकता होती है।

इसकी पूर्ति के लिए सामाजिक सेवाएं, औद्योगिक क्षेत्रों तथा व्यक्तिगत रूप से योगदान मिलता है। लिहाजा, रक्तदाताओं का सम्मान कर स्वास्थ्य विभाग अपनी तरफ से उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। नीरज बंसोड ने आह्वान किया है कि रक्तदान को बढ़ावा दें, ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें, ताकि लोगों की जान बचायी जा सके।

नीरज बंसोड ने बताया कि 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर 40 व्यक्तियों और 40 संस्थाओं का सम्मान किया जायेगा। ये वो लोग और संस्थान हैं, जिन्होंने रक्तदान कर ना सिर्फ कई लोगों की जान बचायी है, बल्कि रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित भी किया है। आपको बता दें कि 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस का इस साल का थीम  Donating is an act if solidarity, join the Efforts and save lives है।

Back to top button