टॉप स्टोरीज़

25 की मौत : जहरीली शराब का होली पर जमकर हुआ तांडव….25 लोगों की मौत, एक ही जिले में गयी 11 लोगों की जान…

पटना 20 मार्च 2022 । बिहार में शराब से मौत का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। होली में शराब पीने से 25 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हैरानी की बात ये है कि अभी सिर्फ 3 जिलों से ही आंकड़े आये हैं। मौत का आंकड़ा सभी जिलों से आने के बाद काफी ज्यादा हो सकता है। 25 में से 10 मौतें सिर्फ राज्य के बांका जिले में हुई हैं. वहीं, कई लोग जहरीली शराब पीने से अस्पताल में भर्ती हैं. इन घटनाओं के बाद मृतक के परिजनों का कहना है कि सभी मौतें राज्य में छिपाकर बिकने वाली जहरीली शराब की वजह से हुई है.

वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर बांका के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता का कहना है कि यह सभी मौतें जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी.

अमरपुर में सात लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जहरीली शराब से मौत की सबसे बड़ी घटना बांका जिले में हुई है. जिले के अमरपुर में सात लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है. हालांकि यहां भी जहरीली शराब से मौत की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. लेकिन जिन परिस्थितियों में लोगों की मौत हुई है उसके बाद एक बार फिर से बिहार में जहरीली शराब कांड होने की आशंका जतायी जा रही है.

मधेपुरा जिला के मुरलीगंज में 4 लोगों की संदिग्ध मौत

इसी प्रकार मधेपुरा जिला के मुरलीगंज में 4 लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी है. बताया जाता है कि ये मौत जहरीली शराब से हुई है. मधेपुरा में अब तक मिली जानकारी के अनुसार होली में जहरीली शराब पीने से 22 लोग बीमार हुए. जिन्हें बारी-बारी से मुरलीगंज पीएचसी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया. 3 मृतक एक गांव दिग्घी के बताये जा रहे हैं, जबकि एक मुरलीगंज मुख्य बाजार के वार्ड 9 के निवासी हैं. हालांकि शराब से मौत के बारे में पुलिस और परिजन इनकार कर रहे हैं, लेकिन हर शव को पुलिस आनन-फानन में रात के अंधेरे में जलाया गया.

साहेबगंज में भी होली के दिन 4 लोगों की मौत

भागलपुर जिले के साहेबगंज में भी होली के दिन 4 लोगों की मौत हुई है. मृतक विनोद राय के बेटे चंदन राय के मुताबिक जहरीली शराब पीने से जान गई है. बोतल लेकर घर आए थे. इसके बाद सेहत बिगड़ गई. वहीं, एक शख्स की आंख की रोशनी भी चली गई है. उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला विश्विद्यालय थाना क्षेत्र का है.

आंख की रोशनी चली गई

मृतकों में साहेबगंज के विनोद राय, संदीप यादव, नीलेश कुमार, मिथुन कुमार है. सभी एक ही गांव के हैं. लेकिन, सभी का घर गांव में दूर-दूर है. वहीं, अभिषेक कुमार की जहरीली शराब पीने से आंख की रोशनी चली गई है, मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभिषेक कुमार का साहेबगंज ससुराल था.

भागलपुर में हुई मौत की प्रशासनिक पुष्टि नहीं

भागलपुर के नाथनगर इलाके के साहेबगंज में हुई मौतों के बाद परिजनों का कहना है कि सभी ने होली के दिन शराब का सेवन किया था. मृतक विनोद यादव की पत्नी ने कहा कि शराब पीने के बाद से ही उनके पति की तबीयत कुछ खराब होने लगी. जब तक लोग कुछ कर पाते विनोद ने दम तोड़ दिया. इस घटना में संदीप यादव, विनोद राय, मिथुन कुमार, नीलेश कुमार की मौत की पुष्टि हुई है. इसके अलावा एक युवक शराब पीने के बाद अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Back to top button