हेडलाइन

50 हजार रिश्वत : बिल पास करने के एवज में क्लर्क ने मांगी थी 1.50 लाख रिश्वत… 50 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ाया…

रायपुर 26 सितंबर 2022। महिला बाल विकास विभाग के क्लर्क को 50 हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। नवगठित मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एसीबी की ये पहली कार्रवाई है। जानकारी के मुताबिक महिला स्वयं सहायता समूह की तरफ से रेडी टू ईट निर्माण और वितरित किया जाता है। 6 माह का बिल 9 लाख रुपये आया था, जिसमें से 2.50 लाख रूपये वितरित किया जा चुका था।

शेष राशि 6.50 लाख रुपये के भुगतान के एवज में क्लर्क ने 1.50 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की रकम 50-50 हजार रूपये यानि दो किश्तों में 1 लाख रूपये देने पर सहमति बनी। आज पहली किश्त के रूप में 50 हजार रूपये लेते सहायक ग्रेड 2 रविशंकर खलखो को गिरफ्तार किया गया।

Back to top button