बिग ब्रेकिंग

ब्रेकिंग: 1 दिसम्बर से होगी छत्तीसगढ़ में धान खरीदी…..मुख्यमंत्री बोले- किसानों को अभी एक किश्त मिलेगी, त्योहारों में नहीं होगी कमी…..आदिवासी महोत्सव को लेकर बीजेपी के सवाल पर दिया जवाब

रायपुर 27 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी 1 दिसम्बर से होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर लौटने के बाद इस बात का एलान किया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि

“धान की खरीदी 1 दिसम्बर से होगी। दीपावली में लोग त्यौहार मनाएंगे कि धान बेचने आएंगे… अभी धान की एक किश्त मिलेगी, जिससे किसानों त्यौहारों में पैसों की कोई कमी नही आएगी”

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दौरे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि

” चुनाव होना है, स्थिति अच्छी है, कई सामाजिक संगठन के लोगो और नेताओं से भी मुलाकात हुई”

वहीं आदिवासी महोत्सव को लेकर बीजेपी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि

“छत्तीसगढ़ की राजधानी में आकर आदिवासी एकत्रित हो रहे हैं, तो भाजपा को तकलीफ हो रही है.. ये चाहते हैं कि आदिवासी लंगोट ही पहने जंगल मे ही रहें ये उनकी मानसिकता उजागर हो रहा है, उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या क्या किया है, मैं उसमे नहीं जाना चाहता”

धान खरीदी को लेकर कहा- 1 दिसम्बर से होगी धान खरीदी…. दीपाली में लोग त्यौहार मनाएंगे की धान बेचने आएंगे… अभी धान की एक किश्त मिलेगी, जिससे किसानों त्यौहारों में पैसों की कोई कमी नही आएगी….

Back to top button