हेडलाइन

कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, डीए में बढ़ोतरी के बाद फिटमेंट फैक्टर पर बड़ा अपडेट…49,420 रुपये बढ़ेगी सैलरी!

नई दिल्ली 26 अक्टूबर 2022 : केंद्रीय कर्मचारियों का सरकार ने हाल ही में महंगाई भत्ता बढ़ाया है और अब जल्द की लाखों कर्मचारियों को एक और तोहफा मिलने वाला है। बता दें महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद में सरकार कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से डीए दे रही है और अब फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने का प्लान किया जा रहा है। सातवें वेतन आयोग के तहत सरकार कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी बढ़ाने पर विचार कर रही है।

इतनी बढ़ जाएगी सैलरी
7th Pay Commission: मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार जल्द ही फिटमेंट फैक्टर को बढ़ा सकती है। फिलहाल फिटमेंट फैक्टर के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपये है। जिसके बाद फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुना तय किया गया है। वहीं, कर्मचारियों की डिमांड है कि इसको 3.68 गुना रखा जाए। अगर ऐसा हो जाता है तो कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी बढ़कर 26000 रुपये हो जाएगी। अगर सरकार फिटमेंट फैक्टर को 3 गुना करती है तो भत्तों को छोड़कर कर्मचारियों की सैलरी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपये हो जाएगी। वहीं, अगर कर्मचारियों की बात मान ली जाती है तो सैलरी 26,000 X 3.68= 95,680 रुपये होगी। 3 गुना फिटमेंट फैक्टर होने पर सैलरी 21,000 X 3 = 63,000 रुपये हो जाएगी। सरकार इस पर सोच विचार कर अगले साल के बजट के बाद फैसला ले सकती है।

Back to top button