बिग ब्रेकिंग

शिक्षिका पर गाज : ट्रांसफर के बाद ज्वाइनिंग नहीं करना महिला शिक्षिक को पड़ा भारी, 15 दिन में स्कूल शिक्षा विभाग ने मांगा जवाब, शिक्षकों व छात्रों से दुर्व्यवहार की भी शिकायत

रायपुर 17 मार्च 2023। तबादले के बाद भी कार्यभार ग्रहण नहीं करना महिला शिक्षक को महंगा पड़ गया। स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षिका को शो कॉज नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है। दरअसल कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी की प्राचार्य मीनाक्षी रामटेके का तबादला शासकीय हाईस्कूल कसपूर विकासखंड नगरी जिला धमतरी किया गया था।

तबादला आदेश जारी होने के बाद भी प्राचार्य ने ज्वाइनिंग नहीं की, जिसकी वजह से स्कूल शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है। वहीं आरोप यह भी है कि प्राचार्य स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार और धमकी देती है। इसकी शिकायतें भी शिक्षा विभाग को मिली थी। लिहाजा स्कूल शिक्षा विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी कर मीनाक्षी रामटेके से 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा है।

नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर 15 दिनों के भीतर जवाब नहीं मिला तो एक तरफा कार्रवाई विभाग की तरफ से की जाएगी

Back to top button