हेडलाइन

ब्रेकिंग : DSP की हत्या….छापा मारने गये DSP को खनन माफियाओं ने गाड़ी से कुचला, मौके पर ही हो गयी मौत… मचा हड़कंप….

पंचगांव 19 जुलाई 2022। अवैध खनन माफिया के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब वो पुलिस का भी खौफ नहीं रख रहे। आज माफिया ने DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई पर डंपर चढ़ाकर कुचल दिया। घटना में DSP सुरेंद्र सिंह विश्नोई की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना हरियाणा के नूंह के पास पचगांव की बतायी जा रही है। डीएसपी सुरेंद्र ताबड़ू में पदस्थ थे। घटना के बाद हरियाणा के एडीजी संदी खेड़वाल ने कहा कि 12 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली थी. खनन माफियाओं पर पहले भी एक्शन हो रहा था और अब भी हुआ. आगे भी होता रहेगा.मिली जानकारी के अनुसार एक सूचना पर खनन रोकने गए गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह जब अवैध पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की तो खनन माफियाओं के आदमियों ने डीएसपी पर डम्फर चढ़ा दिया. वहीं मौके पर पहुंचे नूह एसपी और आईजी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

उप पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह तावडू में थे. दरअसल डीएसपी तावडू की पहाड़ी में अवैध माइनिंग की सूचना पर छापा मारन गए थे.जानकारी के मुताबिक डीएसपी गाड़ी के पास ही खड़े थे. इसी दौरान एक तेज गति डंपर ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी और वहीं उनकी मौत हो गई. बता दें इसी साल सुरेंद्र सिंह सेवानिवृत्त होने वाले थे. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार नूंह पुलिस ने एक बयान में कहा कि मेवात स्थित ताबडू में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई, नूंह में अवैध खनन की सूचना मिलने पर मौके पर जांच के लिए गए. इस दौरान उन पर डंपर चढ़ा दिया गया. मामले में आरोपियों की खोज शुरू कर दी गई है. 

Back to top button