हेडलाइन

CG- नक्सली करतूत, मतदान केंद्र से कुछ दूरी पर नक्सलियों ने टांगे बैनर, मुख्य सड़क के किनारे बीच गांव में….

पखांजूर 26 अप्रैल 2024। चुनाव के दौरान नक्सलियों ने एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश की है। नक्सलियों ने जगह जगह बैनर पोस्टर लगाकर मतदान के बहिष्कार की अपील की है। 18वीं लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की अपील बैनर पोस्टर में लिखी गयी है।

आपको बता दें कि नक्सलियों ने पहले ही चुनाव के बहिष्कार का फरमान जारी किया था। हालांकि मतदान के बहिष्कार के फरमान को ग्रामीणों ने ठेंगा दिखा दिया। चुनाव बहिष्कार बैनर पोस्टर के बावजूद सुबह से ही ग्रामीण घरों से निकलकर पोलिंग बूथ में पहुंच रहे हैं और मतदान कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने मरबेड़ा मतदान केंद्र से 1 से डेढ़ किलोमीटर दूरी तक मुख्य सड़क किनारे बैनर लगाया है।

सुबह 9 बजे तक कांकेर में मतदान का प्रतिशत

अंतागढ़ -17.90

भानुप्रतापपुर -21.00

डौंडीलोहारा -18-19

गुनडरडीही0-14-50

कांकेर -20.00

केशकाल -20.57

संजारीबालोद -15.41

सिहावा -13.50

कांकेर एसी प्रतिशत 17.52

Back to top button