टॉप स्टोरीज़

CG शर्मनाक: टॉयलेट में मिला 5 माह का भ्रूण….अस्पताल प्रबंधन के उड़े होश….पुलिस जांच में जुटी

 

कोरबा 18 अक्टूबर 2021- कोरबा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अस्पताल के डीन के कमरे से महज 5 मीटर की दूरी पर स्थित काॅमन टायलेट के शीट में एक 5 महींने का भ्रूण मिला। घटना की जानकारी के बाद जहां अस्पताल प्रबंधन कुछ भी बोलने से बच रहा है, वही पुलिस ने इस मामलें में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 10 बजे इंदिरा गांधी जिला अस्पताल में सफाई कर्मी टाॅयलेट की सफाई करने पहुंचा था, सफाई करने के दौरान जब उसकी नजर टाॅयलेट की शीट पर पड़ी…..टॉयलेट शीट में एक अविकसित भ्रूण को देखकर उसका होश उड़ गया। आनन फानन में सफाई कर्मी ने इसकी जानकारी डाॅक्टरों की दी, फिर क्या था स्वास्थ महकमें में इस बात की जानकारी सामने आते ही वहां भी हड़कंप मच गया। हॉस्पिटल स्टाफ ने इस पूरे मामले की जानकारी जिला अस्पताल के पुलिस सहायता केंद्र में दी गयी। जिसके बाद रामपुर पुलिस मामले की सूचना पर जांच के लिए पहुंची। सुबह से देर शाम तक चले पूछताछ के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ खास नही लग सका है, मसलन अस्पताल मेें ही किसी गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म देने के बाद फेंक दिया? या फिर किसी ने बाहर से लाकर अस्पताल के टाॅयलेट में भ्रूण को फेंककर चला गया ? इस पूरे मामले पर जब जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज के डीन से जानकारी चाही गयी तो वे अवकाश पर होने के कारण उनसे संपर्क नही हो सका, वही अस्पताल के डाॅक्टर इस पूरे घटनाक्रम में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे है।

रामपुर  चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि आज सुबह उन्हे जिला अस्पताल के टाॅयलेट से एक भ्रूण का शव मिलने की जानकारी मिली थी, मौके पर जाकर देखने पर भ्रूण करीब 5 माह का लग रहा है। अस्पताल के स्टाफ के साथ ही सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिग चेक की जा रही है, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि अस्पताल के टाॅयलेट में भ्रूण कहां से पहुंचा, किसने उसे वहां फेंका है….इन सारी बिंदुओं पर पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द की पुलिस भ्रूण फेंकने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।

Back to top button