टॉप स्टोरीज़

Today Gold-Silver Price: ज्यो के त्यों बने रहे सोने के दाम और चाँदी के दामों ने मारी उछाल

ज्यो के त्यों बने रहे सोने के दाम

Today Gold-Silver Price: ज्यो के त्यों बने रहे सोने के दाम और चाँदी के दामों ने मारी उछाल साड़ियों के सीजन में सोने के दामों में भारी बदलाव देखने को मिले है आइये आज हम आपको बताते है लेटेस्ट सोने और चांदी के दामों के बारे में तो बने रहिये अंत तक-

Today Gold-Silver Price: ज्यो के त्यों बने रहे सोने के दाम और चाँदी के दामों ने मारी उछाल

Read Also: 3 हजार की एक बिकने वाली इस मुर्गी की नस्ल का पालन कर बने लखपति,जाने डिटेल

10 अप्रैल को सोने के दामो की लिस्ट हुआ बदलाव 

आज 10 अप्रैल को देश में 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 230 रुपये यानी 0.32% बढ़कर 71,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) बढ़कर 65,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, आज चांदी (Silver Price) भी सस्ती हो गई .आज चांदी की कीमत  0.25% यानी 200 रुपये प्रतिकिलो की तेजी के साथ 81,700 रुपये प्रतिकिलो हो गई है!

Today Gold-Silver Price: ज्यो के त्यों बने रहे सोने के दाम और चाँदी के दामों ने मारी उछाल

राजधानी दिल्ली में सोने के दामो की लिस्ट

India बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आज सोने का भाव 620.00 रुपये (0.88%) महंगा होकर 71,380.00 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है जबकि चांदी की कीमत 700.00 रुपये (0.850%) बढ़कर 82,590.00 हो गई है मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट (Gold Rate Today) में  तेजी देखी जा रही है. आज MCX पर सोना 71026.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसके बाद दोपहर 1:50 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना (Gold Rate) 622.00 अंक 0.88% की वृद्धि के साथ 71534.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है!

Today Gold-Silver Price: ज्यो के त्यों बने रहे सोने के दाम और चाँदी के दामों ने मारी उछाल

चांदी के दामों में हुआ बदलाव 

चांदी की बात करें तो आज मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 81971.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला. जिसके बाद दोपहर 1:50 बजे के करीब चांदी की कीमत (Silver Rate) 749.00 रुपये यानी 0.91% बढ़कर 82624.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है!

Today Gold-Silver Price: ज्यो के त्यों बने रहे सोने के दाम और चाँदी के दामों ने मारी उछाल

इस साल सोने के दाम में हुआ परिवर्तन 

इस साल यानी 2024 में अबतक सोने की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. इस साल सोने का दाम अबतक 7,700 रुपये चढ़ा है!

Back to top button