हेडलाइन

फड़णवीश आज शाम 7 बजे लेंगे CM पद की शपथ….शिंदे बनेंगे, डिप्टी सीएम… ये हैं संभावित मंत्रियों के लिस्ट

मुंबई 30 जून 2022। महाराष्ट्र में आज शाम मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीश मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे, जबकि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बन सकते हैं। इससे पहले कल फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट में हार के बाद उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही उन्होंने विधान परिषद की सीट भी छोड़ दी. साथ ही एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कोई हमसे शिवसेना नहीं छीन सकता.

शिंदे गुट से अन्य सम्भावित मंत्री- 1.दीपक केसरकर, 2-दादा भूसे. 3-अब्दुल सत्तार, 4-बच्चू काड़ू. 5-संजय शिरदाट, 6-संदीपन भूमरे, 7-उदय सामंत, 8-शंभुराज देसाई, 9-गुलाब राव पाटिल, 10-राजेंद्र पाटिल, 11-प्रकाश अबिदकर. इससे पहले, एकनाथ शिंदे को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. इस कैटेगरी को CRPF का सुरक्षा कवच दिया गया है. फ़िलहाल एकनाथ शिंदे अकेले ही आ रहे हैं.

सभी नौ बर्खास्त मंत्रियों को फिर से मंत्री बनाया जाएगा. 6 कैबिनेट और 6 राज्यमंत्री बनाए जाएंगे. पहले चरण में सिर्फ़ एकनाथ शिंदे शपथ लेंगे, बाद में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. वहीं इससे पहले आज सुबह शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा कि अभी सरकार गठन के मद्देनजर ‘कौन से और कितने मंत्री पद होंगे’ इस पर बीजेपी से चर्चा नहीं हुई है. लेकिन, इस पर चर्चा जल्दी ही की जाएगी. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि जल्द ही इन सब बातों पर विचार विमर्श किया जाएगा. तब तक, कृपया मंत्रिस्तरीय लिस्ट और इसके बारे में अफवाहों पर विश्वास न करें. 

बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. तो उनके साथ बीजेपी कोटे से प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकात दादा पाटील, वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन, पूर्व मुंबई महाजन अध्यक्ष आशिष शेलार, प्रवीण दरेकर, बड़े पिछड़े नेता चंद्रशेखर बावनकुळे, विजयकुमार देशमुख, गणेश नाईक, राधाकृष्ण विखे पाटील, संभाजी पाटील निलंगेकर, संजय कुटे, रवींद्र चव्हाण, डॉ. अशोक उईके, सुरेश खाडे, जयकुमार रावल, अतुल सावे, देवयानी फरांदे, रणधीर सावरकर और माधुरी मिसाल को कैबिनेट मंत्री का पद मिल सकता है. इसके अलावा जयकुमार गोरे, प्रशांत ठाकूर, मदन येरावार, राहुल कुल और गोपीचंद पडळकर भी मंत्री बन सकते हैं.  

Back to top button