Automobile

अच्छे माइलेज के साथ मिलेंगे कड़क फीचर्स Honda hornet 2.0 की बाइक में मिलेंगे जबरदस्त इंजन

इंडियन बाजार में इन दिनों स्पोर्टी लुक वाली हैवी CC की बाइक की डिमांड अधिक बढ़ती जा रही। ऐसे में Honda बाइक जो आजकल नवजवानो को अधिक पसंद की जा रही।

Honda hornet 2.0 इंजन

Honda hornet 2.0 बाइक इंडियन बाजार ये बाइक डिमांड अधिक बताई जा रही। जिसके इंजन की बात करे तो आपको 184.4cc वाला FI इंजन भी दिया जायेगा। जो कि 17.26PS की मैक्सिमम पावर और 16.1NM का टॉर्क जेनेरेट करने में भी सफल होगी। ये इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जायेगा। जिसमे आपको 12L कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक भी दिया जायेगा। माइलेज की बात करे ये बाइक 45kmpl माइलेज देने में भी सफल होगी।अच्छे माइलेज के साथ मिलेंगे कड़क फीचर्स Honda hornet 2.0 की बाइक में मिलेंगे जबरदस्त इंजन।

इतनी सी कीमत में लॉन्च हुई Tata Blackbird की SUV कार दमदार इंजन के साथ

Honda hornet 2.0 फीचर्स

Honda hornet 2.0 बाइक में मिलने वाले एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स की बात करे तो आपको एक मल्टी वेट प्लेट वाला क्लच भी नजर आएगा। जिसमे फुल डिजिटल लिक्विड क्रिस्टल मीटर, स्पोर्टी स्प्लिट सीटें, 1 चैनल फ्रंट ABS, इंजन स्टॉप स्विच, ड्यूल पेटल डिस्क ब्रेक, LED हेडलाइट जैसे बहुत से फीचर्स भी मौजूद होंगे।

Honda hornet 2.0 ब्रेकिंग सिस्टम

Honda hornet 2.0 बाइक में आपको गजब की सस्पेंशन क्वालिटी के साथ धासु ब्रेकिंग सिस्टम भी नजर आएगा। जिसके फ्रंट में आपको 276 मिलीमीटर with ABS और उसके पीछे वाले में 220mm के डिस्क भी दिया जायेगा।

450cc वाली Royal Enfield की नई तगड़ी Hunter 450 बाइक होने जा ही लॉन्च

Honda hornet 2.0 कीमत

Honda hornet 2.0 बाइक की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 1.37 लाख बताई जा रही। जिसमे आपको बहुत से कलर ऑप्शन भी नजर आएंगे। जो क्रमशः मैट एक्सिस ग्रे मेटेलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटेलिक, मैट संगरिया रेड मेटेलिक और पर्ल इगनियस ब्लैक है।अच्छे माइलेज के साथ मिलेंगे कड़क फीचर्स Honda hornet 2.0 की बाइक में मिलेंगे जबरदस्त इंजन।

Back to top button