Automobile

450cc वाली Royal Enfield की नई तगड़ी Hunter 450 बाइक होने जा ही लॉन्च

  Royal Enfield बाइक ने भारतीय मार्केट में अपनी एक अलग ही पहचान बन ली है। कंपनी की ऐसी बहुत सी बाइक लोगों के बीच अधिक लोकप्रिय भी बताई जा वहीं एक बार फिर कंपनी अपनी एक 450cc बाइक Hunter 450 को मार्केट में उतारने जा रहा।

Royal Enfield Hunter 450 के डिजाइन

 Royal Enfield Hunter 450 बाइक के लुक की बात करें तो आपको गोलाकार हेडलैंप और गोल फ्यूल टैंक के अलावा टैंक के दोनों और Royal Enfield बेनजिंग दिया जाएगा। जो रियर प्रोफाइल में टेल लैंप क्लस्टर और एलईडी इंडिकेटर के साथ ग्रैब हैंडल डिजाइन और अपस्टाइल हैंडल के साथ फुट पेग पोजिशनिंग भी दिया जाएगा। 450cc वाली Royal Enfield की नई तगड़ी Hunter 450 बाइक होने जा ही लॉन्च।

दमदार बैटरी के साथ आ गया Samsung Galaxy A34 का 5G phone सॉलिड कैमरा कॉलिटी के साथ

Royal Enfield Hunter 450 के फीचर्स

 Royal Enfield 450 बाइक के फीचर्स की बात करें तो हिमालयन 450 की और ही गोलाकार इंस्ट्रूमेंट कंसोल,19 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील के सिवाय  टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक यूनिट के साथ ब्लॉक पैटर्न टायर भी दिया जायेगा।

Royal Enfield Hunter 450 Engine

Royal Enfield Hunter 450 बाइक के इंजन की बात करें तो कंपनी ने आपको 450 cc का सिंगल सिलेंडर शेरपा पेट्रोल इंजन भी दिया जायेगा। जो 39 bhp का पावर और 40 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सफल होगा।कीमत और फीचर्स ने लुभाया सबका दिल Mahindra की 5-Door वाली Thar ने

Royal Enfield Hunter 450 Price

 Royal Enfield Hunter 450 बाइक की रेज पर नजर डालें तो उसकी रेंज भारतीय मार्केट में 2.50 लाख रुपए एक्स शोरूम तक बताई जा रही।अब कंपनी 2025 में होने वाली भारत मोबिलिटी शो में पेश की जाएगी। 450cc वाली Royal Enfield की नई तगड़ी Hunter 450 बाइक होने जा ही लॉन्च।

Back to top button