अगर खो गया है आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, तो ऑनलाइन Duplicate RC के लिए ऐसे करें आवेदन….

नई दिल्ली 08 नवंबर 2022: किसी वाहन का RC या रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मालिक के लिए बहुत जरूरी होता है। सरल शब्दों में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एक ऐसा दस्तावेज है, जो यह साबित करता है कि वाहन का मालिक कौन है और गाड़ी किसके नाम से क्षेत्रीय यातायात कार्यालय (RTO) में रजिस्टर्ड है। रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर गाड़ी की पूरी जानकारी लिखी रहती है। इसमें इंजन नंबर, चेसिस नंबर, रजिस्ट्रेशन की तारीख, रजिस्ट्रेशन नंबर और मालिक की जानकारी होती है।

Telegram Group Follow Now

आमतौर पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्लास्टिक कार्ड का होता है, लेकिन पहले यह कागज पर छपा होता था। इस वजह से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर छपी जानकारी मिट जाती थी। कई बार आरसी भी खो भी जाती है। अच्छी बात ये है कि आरटीओ से आप अपनी गाड़ी की डुप्लीकेट आरसी निकलवा सकते हैं। यहां आपको बता रहे हैं कि कोई व्यक्ति अपने वाहन के लिए डुप्लीकेट आरसी कैसे प्राप्त कर सकता है?

डुप्लीकेट आरसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
आधिकारिक परिवहन सेवा पोर्टल (https://parivahan.gov.in/parivahan//en) पर जाएं।
व्हीकल रिलटेड सर्विस चुनें और फिर अपने राज्य तथा पास के आरटीओ कार्यालय का चयन करें।
अपने वाहन का पंजीकरण नंबर दर्ज करें और “आगे बढ़ें” पर क्लिक करें।
अब स्क्रीन आपके वाहन की पूरी जनकारी आ जाएगी।
आगे बढ़ेंगे तो अगली स्क्रीन पर कई सेवा विकल्प मिलेंगे, उनमें “डुप्लिकेट पंजीकरण प्रमाणपत्र” पर क्लिक करें।
अपने वाहन के चेसिस नंबर के आखिरी 5 अंक दर्ज करें और सब्मिट कर दें।
इसके बाद, सभी डिटेल्स के साथ फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। फिर “सबमिट करें” पर क्लिक करें।
अब डुप्लीकेट आरसी की फीस का भुगतान करें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।
अगर आपके यहां यह प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन नहीं है तो आपको फॉर्म को सभी दस्तावेजों के साथ आरटीओ ऑफिस में जमा करना होगा।
साथ ही, आपको अपने वाहन के सत्यापन के लिए अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक करना होगा।
प्रक्रिया पूरी होने पर आपको डुप्लीकेट आरसी मिल जाएगी।

Related Articles

NW News