स्पोर्ट्स

IND VS ENG : भारत की लय रहेगी बरकरार या इंग्लैड करेगा वापसी ,आज होगा रोमांचक मुकाबला

लखनऊ 29 अक्टूबर 2023|आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला रविवार (29 अक्टूबर) को खेला जाएगा. यह मैच भारत और इंग्लैंड के बीच होना है. यह भिड़ंत लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगी. दोनों ही टीमें हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड की टीम ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें से केवल एक ही मुकाबला जीत सकी. जबकि 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 

वहीं, भारतीय टीम की बात करें तो अभी तक हुए पांचों मैच जीते हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हरा चुकी है. वहीं इंग्लैंड की टीम केवल बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर सकी. इसके अलावा न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. आंकड़ों को देखा जाए तो भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है|

वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, IND vs ENG मौसम रिपोर्ट बताती है कि 29 अक्टूबर(रविवार) को लखनऊ शहर का तापमान दिन के दौरान 31 डिग्री सेल्सियस और रात में 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिन और रात में आसमान में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे. IND vs ENG मौसम रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दिन के दौरान बारिश की संभावना 1% और रात में 2% है. इसलिए, भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला बारिश से प्रभावित नहीं होगा. दिन में आर्द्रता 42% और रात में बढ़कर 63% हो जाएगी|

रत बनाम इंग्लैंड का मैच भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा. टॉस दोपहर डेढ़ बजे होगा. दोनों टीमें मैदान पर दो बजे उतरेगी.

इंग्लैंड के खिलाफ भारत को मिली थी आखिरी जीत

भारत ने इंग्लैंड को विश्वकप में साल 2003 में आखिरी बार हराया था. इसके बाद साल 2011 में भारत और इंग्लैंड का रोमांचक मुकाबला टाई हुआ था. इसके बाद साल 2019 विश्वकप में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया था. विश्वकप में भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल आठ मैच हुए हैं. इसमें इंग्लैंड ने चार मैच और भारत ने तीन मुकाबले जीते हैं. एक मैच टाई हुआ है.

भारत रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड

Back to top button