स्पोर्ट्स

भारत VS ऑस्ट्रेलिया पहला टी-20 मुकाबला: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 209 रनों का लक्ष्य, हार्दिक पंड्या ने खेली 71 रनों की धमाकेदार पारी…

मोहाली 20 सितंबर 2022 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ​​​​​ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 195 रन का टारगेट रखा है। केएल राहुल (55 रन), हार्दिक पंड्या (71) और सूर्यकुमार यादव (46) की आक्रामक पारियों के दम पर भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

केएल राहुल ने 32 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए और इस दौरान 3 छक्के व 3 चौके भी लगाए। ये उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 18वां अर्धशतक था तो वहीं भारतीय धरती पर ये उनका 10वां अर्धशतक था। इस मैच में उन्होंने 35 गेंदों पर 3 छक्के व 4 चौकों की मदद से 55 रन बनाए और कैच आउट हुए। वहीं हार्दिक पांड्या ने 25 गेंदों पर 2 छक्के व 7 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। पांड्या ने इस मैच में 30 गेंदों पर 5 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए। 

विराट कोहली ने इस मैच में निराश किया और 2 रन बनाए जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 11 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 46 रन की तेज पारी खेली, लेकिन वो ग्रीन की गेंद पर कैच आउट हो गए। वहीं अक्षर पटेल व दिनेश कार्तिक ने 6-6 रन की पारी खेली। 

Back to top button