जॉब/शिक्षाबिग ब्रेकिंग

आंगनबाड़ी में निकली है नौकरियां, इस तरह से करें आवेदन, डाक से भेजना होगा आवेदन

बलौदाबाजार, 30 मई 2023। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सोनाखान एकीकृत बाल विकास परियोजना में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1 एवं आंगनबाड़ी सहायिका के 18 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1 पद सैहाभाठा आंगनबाड़ी केन्द्र एवं सहायिका के 18 पदों के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र चरौदा-1, कौहाकुड़ा, बरपानी-2, कुम्हारीडीपा, खैरा(ब), मढ़ीपार, परसदा, नवापारा (टेमरी), बया-1, बया-2, बया-3, रंगोरा-1, गिधपुरी, अवराई -1, नवागांव, छाता, पुटपुरा, गबौद शामिल है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण एवं सहायिका पद के लिए आठवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यह पद केवल महिलाओं के लिए है। आवेदन करने के अंतिम तिथि 15 जून 2023 तक कार्यालयीन समय में सायं 5.30 बजे तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनाखान जिला बलौदाबाजार- भाटापारा छ.ग. के पते पर अपना आवेदन पत्र केवल पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी हेतु जिले की वेबसाईट बलौदाबाजार डॉट जीओव्ही डॉट इन पर अवलोकन कर सकते है।

Back to top button