ब्यूरोक्रेट्स

रायपुर के जूस व्यापारी लूट के मामले में गिरफ्तार, 10 दिन पहले डेढ़ लाख रुपए की उठाईगीरी किया था मुंबई से किया गया गिरफ्तार

भिलाई:- भिलाई 3 थाना क्षेत्र के सिरसा गेट चौक से उमदा जाने वाला गौरव पथ रास्ते पर खुद को पुलिस बताकर लाखो रूपये के लूट करने वाले जूस व्यापारी को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के पास से लूट के 1लाख 44 हजार और घटना में इस्तेमाल मोटर साइकिल को बरामद किया है।

भिलाई 3 के उमदा रोड स्थित ठाकुर पेट्रोल पंप के पास 31 अगस्त को खैरागढ़ निवासी परमानंद वर्मा से डेढ़ लाख को उठाईगिरी को वारदात को अंजाम दिया गया था अज्ञात आरोपी द्वारा डेढ़ लाख को लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू की गई पुलिस ने आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु किया।जिसमे आरोपी का फुटेज पुलिस के हाथ लगी है जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपी को पातासाजी में जुट है थी पुलिस को मुखबिर से जानाकारी लगी कि आरोपी रायपुर पुलिस को सूचना देने वाले का बेटा है पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लगातार

रायपुर,राजनांदगांव,नागपुर के ठिकानों पर दबिश दे रही थी लेकिन आरोपी पुलिस के गिरफ्त से लगातार फरार हो जा रहा था पुलिस ने आखिरकार आरोपी विनोद पोपटानी को महाराष्ट्र के मुंबई स्थित कल्याण महाराष्ट्र में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी विनोद पोपटानी ने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है और पुलिस ने उसके कब्जे से 1 लाख 44 हजार और घटना में इस्तेमाल मोटर साइकिल बरामद किया है।

प्रार्थी अपने 3 दोस्तो के साथ दो अलग अलग मोटर साइकिल पर सवार होकर सरिया खरीदने रायपुर गए थे। वहां उन्होंने बाला जी ट्रेडर्स में सरिया का रेट की जानकारी लेने के बाद चारों भिलाई के लिए निकल पड़े। सभी लोगो भिलाई 3 के औद्योगिक क्षेत्र जाने के लिए गौरव पथ के रास्ते जा रहे थे तभी आरोपी विनोद पोपटानी उनके पास आया। और खुद को पुलिस वाला बताकर पहले गाड़ी रोकने को कहा फिर गाड़ी का दस्तावेज और लाइसेंस दिखाने को कहा तभी लायसेंस बैग में रखना बताया और जैसे ही बैग खोलकर लायसेंस भी दिखा दिया। आरोपी ने प्रार्थी के पैसे से भरे बैग लेकर फरार हो गया था

Back to top button