हेडलाइनबिग ब्रेकिंग

विधानसभा में आज: कर्मचारियों के पेंशन योजना का मामला आज सदन में गूंजेगा, वित्त मंत्री पहली बार देंगे सवालों का जवाब, भ्रष्टाचार, किसानों सहित इन मुद्दों पर गरमायेगा सदन

विधानसभा में आज: कर्मचारियों के पेंशन योजना का मामला आज सदन में गूंजेगा, वित्त मंत्री पहली बार देंगे सवालों का जवाब, भ्रष्टाचार, किसानों सहित इन मुद्दों पर गरमायेगा सदन

रायपुर 12 फरवरी 2024। छत्तीसगढ़ विधानसभा दो दिन की छुट्टी के बाद फिर से गुलजार होगा। शुक्रवार को बजट प्रस्तुत होने के बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी थी। आज विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी पहली बार बतौर मंत्री सवालों का जवाब देंगे। वहीं रामविचार नेताम भी सवालों का सामना करेंगे। प्रश्नकाल में कर्मचारियों को धान का बोनस, कर्मचारियों के पेंशन योजना, कृषि विभाग की खरीदी में गड़बड़ी, किसान न्याय योजना की चौथी किश्त देने सहित कई महत्वपूर्ण सवाल है। आज विधानसभा में स्मार्ट सिटी में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा भाजपा विधायक राजेश मूणत उठायेंगे,  ध्यानाकर्षण में स्मार्ट सिटी रायपुर को अपात्र कंपनियों को काम देने का मामला उठेगा। वहीं लखेश्वर बघेल नारायणपुल जिले में किसान की आत्महत्या का मुद्दा उठायेंगे।

आज से बजट पर सामान्य चर्चा शुरू होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने इसके लिए दो दिनों का समय रखा है। इसके अलावे आज याचिकाओं की प्रस्तुति होगी। अनिला भेड़िया, दलेश्वर साहू, रायमुनी भगत और हर्षिता बघेल सदन में याचिकाओं को प्रस्तुत करेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सदन में छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग और छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग का प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत करेंगे। उप मुख्यमंत्री तकनीकी विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। वहीं दयालदास बघेल, केदार कश्यप भी याचिकाओं की प्रस्तुति करेंगे।

Back to top button