हेडलाइन

पटवारी सस्पेंड : फर्जीवाड़ा मामले में नपे पटवारी… एसडीएम ने किया सस्पेंड, पढ़िये क्या है पूरा मामला

बिलासपुर 15 जुलाई 2022। फर्जीवाड़ा मामले में पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि पटवारी ने अतिरिक्त तहसीलदार का फर्जी हस्ताक्षर से बिना सील के गलत तरीके से नामांतरण कर दिया था। इसकी शिकायत पर जांच करायी गयी, जिसमें ये मामला सही पाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने पटवारी को सस्पेंड करने का आदिश दिया। पटवारी पर निलंबन की कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि जांच के बाद तत्कालीन राजस्व निरीक्षक (RI) सहित अन्य दोषियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

सरकंडा क्षेत्र के बिजौर में पदस्थ पटवारी कौशल यादव पर मोपका में पोस्टिंग के दौरान फर्जी तरीके से नामांतरण करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गयी थी। पटवारी हल्का नंबर 29 के खसरा नंबर 992/9 में चार एकड़ जमीन की रजिस्ट्री के बाद नामांतरण कराया गया। इस दौरान तहसीलदार नारायण गबेल थे और पटवारी कौशल यादव था। तत्कालीन तहसीलदार गबेल ने नामांतरण के इस आवेदन को खारिज कर दिया था।इस मामले में अन्य अधिकारी-कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है।

Back to top button