Technology

Realme 12 सीरीज ला रहा एक और नया वेरिएंट, कम कीमत में मिलेगा मस्त फीचर्स वाला फोन

Realme 12 Lite: भारतीय टेक बाजार में Realme ने कुछ हफ्ते पहले अपनी एक नई स्मार्टफोन की सीरीज को लॉन्च किया था। जिसका नाम Realme 12 Serires है, इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन पेश किए है Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus।

वहीं अब कंपनी अपने इस स्मार्टफोन सीरीज में एक और नया फोन जोड़ने वाली है, जिसका नाम Realme 12 Lite होगा। इस फोन को खरीदने के लिए कई जगहों पर स्पॉट किया गया है। अगर आपको इसके बारे में जानने की ज्यादा इच्छा जागरूक हो रही हैं तो चलिए आपको इसके बारे में बताएं।

Realme 12 सीरीज ला रहा एक और नया वेरिएंट, कम कीमत में मिलेगा मस्त फीचर्स वाला फोन

Read more: गूगल का कठिन इंटरव्यू ऐसे करें पास, सेलेक्ट होने पर करोड़ों में मिलेगी सैलरी

GSMChina की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस रियलमी 12 लाइट को IMEI डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है। ये Realme 12 Lite का फोन रियलमी सी67 का एक रिब्रांडेड वर्ज़न होगा।

Display : इसमें आपको 6.72 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिल सकती है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट में आ सकती है।

Processor : प्रोसेसर के लिए इसमें Snapdragon 685 SoC का मिल सकता है।

Software : ये एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 ओएस का पर रन करेगा।

Camera : बात करें फोटोग्राफी की तो इसके बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर कैमरा मिल सकता है।

Realme 12 सीरीज ला रहा एक और नया वेरिएंट, कम कीमत में मिलेगा मस्त फीचर्स वाला फोन

Read more: सोने के दाम मचा रहे हाहाकार, गिरावट के बाद आई तेजी, देखे आज का भाव

Front camera : वहीं फ्रंट साइड में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा साथ में मिल सकता है।

Battery : डिवाइस में जान डालने के लिए 5000mAh की बैटरी साथ दी जा सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती हैं।

Price: इसके कीमत की बात करें तो अभी इसके बारे में कोई भी इन्फॉर्मेशन नहीं आई है।

आखिर में आपको इस फोन से जुड़ी एक डिटेल के बारे में बता दें कि अभी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। जिसके ऑफिशियल अनाउंसमेंट के लिए अभी आपको इंतजार करना पड़ सकता है।

 

Back to top button