स्पोर्ट्स

सूर्यकुमार यादव बने नंबर 1 बल्लेबाज , आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता…

दिल्ली 24 जनवरी 2024|टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने लगातार दूसरी बार टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीता है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बीते साल यानी 2023 के लिए भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टी20 इंटरनेशनल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना. इससे पहले 2022 में भी सूर्यकुमार को यह अवॉर्ड मिला था. वह लगातार दो बार टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

सूर्यकुमार यादव के साथ इस अवॉर्ड को जीतने की रेस में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन और यूगांडा के अल्पेश रमजानी शामिल थे. हालांकि, सूर्यकुमार ने इन तीनों को पीछे छोड़ते हुए यह अवॉर्ड अपने नाम किया. सूर्या ने 2023 में करीब 50 की औसत से 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी.

साल 2023 में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन
साल 2023 में सूर्यकुमार यादव ने 17 पारियों में 733 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 48.86 और स्ट्राइक रेट 155.95 का रहा है। साल 2022 में भी सूर्या ने आईसीसी का ये अवार्ड अपने नाम किया था। साल 2021 से आईसीसी ने इस अवार्ड को देना शुरू किया था। पहला अवार्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को मिला था। इसके बाद अब बैक टू बैक दो बार सूर्यकुमार यादव से इस अवार्ड को अपने नाम किया है।

सूर्यकुंमार यादव को पिछले साल वनडे में भी खूब मौके मिले, लेकिन वे वनडे में तो ज्यादा रन नहीं बना पाए, लेकिन टी20 में उनके आगे कोई निकल भी नहीं पाया। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर वे टी20 रैंकिंग के नंबर एक बल्लेबाज बने और उसके बाद वहां से हिले नहीं। अभी भी उनकी लीड दूसरे नंबर के बल्लेबाज से इतनी बनी हुई है कि उनकी कुर्सी पर फिलहाल कोई खतरा भी नहीं है। साल 2023 में उन्हें पहले ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी करने का भी मौका मिला, जहां उन्होंने प्रभावित किया।

Back to top button